जांजगीर चांपा जनपद पंचायत शक्ति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे और मसनिया कला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सुभाष सिंह राज आप को बता दें कि पूर्व सरपंच के द्वारा पैरा दुलाई और गौठान में फेसिंग के नाम पर भारी धांधली की गई है ग्राम पंचायत जर्वे के गौठान में पैरा ढुलाई के नाम से लगभग 88 हजार रुपए ,3 लाख गोठान में समतलीकरण एवं पैरा के नाम पर एवं ₹4 लाख 4 बोर खनन एवं फेसिंग के नाम पर कुल ₹7 लाख 88 हजार रूपए 14 वित्त से आहरण किया गया है जबकि गौठान का कार्य आरंभ ही नहीं हुआ है ऑनलाइन दस्तावेज में फेसिंग का कार्य बताया जा रहा है परंतु सचिव द्वारा समतलीकरण प्रस्ताव के नाम से निकाला गया है ऐसा बताया जा रहा है दोनों के दस्तावेज में भिन्नता नजर आ रही है गौठान मैं ना तो समतलीकरण किया गया है ना ही फेसिंग तार का कार्य किया गया है पूर्व सरपंच प्रेम कुमारी पटेल सचिव संतोष चौहान के द्वारा 14वें वित्त के तहत पैरा एवं बोर खनन के लिए राशि आहरण की जा चुकी है वही तत्कालीन गौठान समिति के अध्यक्ष गोपाल देवांगन के द्वारा बतलाया गया कि यहां कुल 52 ट्रिप पैरा गौठान में आया था उन्होंने यह भी बतलाया कि मैंने अपने स्वयं के ट्रैक्टर से 22 ट्रिप और बाकी के ट्रिप पूर्व सरपंच पति गणेश पटेल के द्वारा डाला गया है बकायदा 500 रुपए प्रति ट्रिप के हिसाब से मुझे दस हज़ार का भुगतान नगद किया जा चुका है वही 14 वित्त कि राशी आहरण करने के लिए जो बिल लगया गया है उसमें किसी सिदार के नाम से बिल का उपयोग किया गया है परन्तु 7 सात लाख 88 हजार रुपए का भुगतान मुन्नालाल खुटे के नाम से कैसे किया गया यह भी जांच का विषय है 14 वित्त से प्रति बोर ₹1लाख रुपए सिर्फ खनन के नाम से ₹4 लाख भुगतान किया जाना बताया गया है वही ग्राम पंचायत मसानिया मैं भी ₹6 6लाख 95000 की राशि आहरित करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी इस पंचायत गौठान में पैरा सहित अन्य कार्यों में भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुए थे इन सभी शिकायतों की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी डॉ सुभाष राज के द्वारा जर्वे के गौठान और बोर खनन का निरीक्षण किया गया जनपद सीओ आर्य साहु को जांच टीम गठित कर 8 तारीख दिन सोमवार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश किए गए इस संबध में अनुविभागीय अधिकारि डाक्टर सुभाष सिंह राज के द्वारा जर्वे और मसानिया कला का निरीक्षण किया गया जिसमें दोनों जगहों पर अनियमितता पाई गई हैं जांच टीम के व्दारा जांच प्रतिवेदनके आधार पर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी
बाइट÷ सुभाष सिंह राज एसडीएम सक्ती
*दीपक कुमार यादव जांजगीर चांपा के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.