Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 16, 2020

डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल की आदेश की अवहेलना


छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली के कलेक्टर विभाग में जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजू बाला शुक्ला के खिलाफ RTI का मामला सामने आया है । जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजू बाला शुक्ला के नियुक्ति पर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र दस्तावेज जमा कर नौकरी करने का आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है कहा गया है कि अंजू बाला शुक्ला के पास जो अनुभव प्रमाण पत्र है वह फर्जी है । जिसकी जांच पड़ताल डिप्टी कलेक्टर श्री मति अनुराधा अग्रवाल कर रही हैं ।जब डिप्टी कलेक्टर से पूछा गया कि मामला कहाँ तक सही है तो उनके द्वारा जानकारी मिला जिसमें बताया गया कि विभाग के द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजू बाला शुक्ला के अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिवेदन कब से कब तक सेवा किया गया है प्रस्तुत करने को कहा गया है ।डिप्टी कलेक्टर श्री मति अनुराधा अग्रवाल ने बताया कि हमने पत्र के माध्यम से जानकारी मांगी है तथा प्रस्तुत होने के लिए भी कहा है ।प्रतिवेदन 30/6/2020 को जिस संस्था में काम कर चुकी हैं अंजू बाला शुक्ला उस संस्था को भेजा गया है जिसमें स्पष्ट रूप लिखा गया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत किया जाय, लेकिन आज 15/7/2020 को पंद्रह दिन हो गया न कोई जवाब आया है और न ही अंजू बाला शुक्ला के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जवाब दिया जा रहा है ।



सुरेश सिंह पाटेल के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad