छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मार्गो से ग्रामो तक पहुंच मार्ग एवं ग्रामों से स्कूलों तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ज्ञात हो कि वर्षा ऋतु में ग्राम वासियों तथा विद्यार्थियों को मुख्य मार्ग से ग्राम पहुंचने ग्राम से स्कूल पहुंचने में होने वाली आगमन की समस्या का आशीष छाबड़ा ने स्थाई हल निकाला है अपने स्तर पर प्रयास कर विधायक आशीष छाबड़ा ने लोक निर्माण विभाग से इन मार्गों की मजूरी दिलवाई है

विधायक आशीष छाबड़ा ने विधानसभा क्षेत्र में जनता को होने वाली छोटी से छोटी समस्याओं के प्रति सजग प्रहरी के तौर पर हमेशा कर्तव्यशील रहते हैं जिससे आम जनता को असुविधा अथवा परेशानी का सामना ना करना पड़े विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा आज ग्राम जिया हाई स्कूल भवन तक सीमेंट क्रांक्रीटकरण पहुंच मार्ग 19 लाख 97 हजार,ग्राम जेवरा हायर सेकेंडरी स्कूल भवन तक सीमेंट क्रांक्रीट पहुंच मार्ग 19 लाख 38 हजार,ग्राम राका हाई स्कूल भवन सीसी पहुंच मार्ग 19 लाख 39 हजार,ग्राम रांका सी.सी.पहुंच मार्ग 19 लाख 67 हजार,ग्राम राका सी.सी. पहुंच मार्ग 19 लाख 64 हजार,ग्राम ग्राम पेंड्री सी.सी.पहुँच मार्ग 19 लाख 56 हजार,ग्राम जेवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तक सी.सी.पहुँच मार्ग 19 लाख 62 हजार,ग्राम चोरभट्ठी बालक छात्रावास,कालेज तक सी.सी.पहुँच मार्ग 19 लाख,47 हजार का भूमिपूजन किया गया साथ ही ग्राम रांका में बन रहे

गौठान का निरीक्षण किये इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रामखिलावन साहू,श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,श्रीमती हीराबाई देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला,मिथिलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,राजेन्द्र वर्मा,रामसिंह ठाकुर,प्रांजल तिवारी,अनिल यदु सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा,सिद्धिक खान सभापति जनपद पँचायत बेरला,महेन्द्र डहरे,श्रीमती कुलवतींन गजांनद साहू सदस्य जनपद पँचायत बेमेतरा,कल्लू साहू,सरफराज नियाजी,राजू खान,लक्षमण साहू,रामकुमार साहू,श्रीमतीं भुनेश्वरी सन्तोष टण्डन सरपँच राका,श्रीमतीं संध्या सिंह सरपँच जेवरा,श्रीमतीं लोकेश्वरी वर्मा सरपँच चोरभट्टी,श्रीमतीं पूर्णिमा ध्रुव सरपंज पेंड्री,इंदल सिंह मलारे सरपंच जिया,केजू राम,इंदल,रामकुमार वर्मा,बेदु वर्मा,प्रकाश वर्मा,पीताम्बर वर्मा,रामजी साहू,रामजी कोशले,छोटू साहू,अश्वनी साहू,भरत साहू,सरजू,भूलउ राम,महेत्तर दास,भगवान सिंह वर्मा,विजय वर्मा,लेखु वर्मा लक्ष्मी बाई,बिंदा बाई एस डी ओ सचिन शर्मा,उपअभियंता राकेश वर्मा,उपअभियंता शर्मा उपस्थित रहे
देव यादव के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.