नगर पंचायत में जो आवास देख रहे हैं अधिकारियों के द्वारा नए-नए बातें सुनने को मिल रहा है कभी इंजीनियर की कमी तो कभी फंड में पैसा नहीं है
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगों का घर बना है उनकी जो किस्ते हैं वह सही समय पर नहीं डाल पा रही है जिसके कारण आवास धारियों को हो रही है परेशानियां परेशानी का कारण है कि नवागढ़ नगर पंचायत जो आवास देख रहे हैं कर्मचारी गढ़ लंबे समय से नगर पंचायत में इंजीनियर नहीं होने से कई कार्य रुके हुए थे जिसके चलते लोग बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है कर्ज लेकर मकान तैयार किए है लोग लंबे समय से इंजीनियर नहीं होने से उन लोगों की किस्त नहीं डाल पा रही थी जिससे आवास धारियों को बार-बार नगर पंचायत का चक्कर काट रहे थे कि कब इंजीनियर साहब आए और जो उनके चेहरे मुरझाए हुए हैं वह कब मुस्कुराहट के साथ खिल उठे लंबे समय के बाद इंजीनियर की जो कमी थी उसको पूरा किया गया पहले बोला करते थे इंजीनियर नहीं होने से नहीं डल पा रही किस्ते लेकिन अब एक नई बात सुनने को मिल रही है की फंड में पैसा नहीं है कभी इंजीनियर कमी होती है तो कभी फंड में पैसा नहीं होता आखिरकार आवास योजना में चल क्या रहा है कई लोगों की चार छह महीनों से रुकी हुई है किस्त कर्ज लेकर बनाया आवास धारियों को को बहुत दुख और तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है कर्जदार कहीं पर भी रोक कर पैसे की मांग करते हैं लेकिन आवास धारियों के पास पैसा नहीं होने के कारण उनकी खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है लंबे समय से लॉकडाउन के चलते लोगों का काम और व्यवसाय भी बंद है जिसके चलते अपने घर को भी चलाने में परेशानी हो रही है और उसके बावजूद भी कर्ज लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान को भी तैयार किए हैं लेकिन सही समय में उनकी जो किस्त है वह नहीं मिल पाती जिससे लोगों को बहुत ही दुख और तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है
नगर पंचायत के 4 5 महीनों से चक्कर काट रहे हैं लोग
लेकिन नगर पंचायत मे आवास देख रहे कर्मचारी द्वारा कई नए बहाने देखने और सुनने को मिल रहा है कभी कर्मचारी की कमी तो कभी फंड में पैसा नहीं है लंबे समय से इंजीनियरिंग की कमी थी फिर उस कमी को पूरा किया गया लेकिन अब आवास योजना को देख रहे कर्मचारी द्वारा एक नई बात सुनने को मिल रही है कि फंड में पैसा नहीं है
अब पता नहीं और क्या नई बात सुनी को मिलेगी आवास योजना के कर्मचारियों के द्वारा
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त समय पर नहीं मिलने से लोगों को बहुत दुख और तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और कब तक के लोगों को इंतजार करना पड़ेगा और कब उनको मिलेगी मुक्ति जिन्होंने कर्ज लेकर अपना मकान को तैयार किया है
अमर तिवारी
बेमेतरा के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.