Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 18, 2020

छुईखदान में ऑनलाइन अनुभव श्रृंखला का शुभारंभ


  हितेश मानिकपुरी रायपुर ।        ऑनलाइन अनुभव श्रृंखला का शुभारंभ राजनंदगांव जिला के  छुईखदान ब्लॉक 17/07/2020में शिक्षकों ने स्वयं की प्रेरणा से शिक्षकों को आने वाली ऑनलाइन समस्याओं का समाधान करने के लिए यह कार्यक्रम राजनंदगांव जिले के 9 ब्लॉकों में करने का निर्णय लिया । यह कार्यक्रम जिले के 4 शिक्षकों  ने स्वप्रेरणा से शुरू किया  जिसमें  श्रीमती शिवांगी पसीने, श्री ओगेश्वर प्रसाद साहू श्री हंस कुमार मिश्रा, श्री विकास कुमार अरोरा है। जिसका शुभारंभ शिक्षिका श्रीमती शिवांगी पसीने ने ऑनलाइन होस्ट करते हुए छुईखदान ब्लॉक में यह अनुभव श्रृंखला का कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिले से जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री हेमंत उपाध्याय, डीएमसी श्री भूपेश साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुई खदान एचडी कोसरे, बीआरसी श्री सुजीत चौहान, ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री गिरेंद्र सुधाकर, श्रीमती वंदना मिश्रा ए बी ओ सम्मिलित हुए।
 ब्लॉक के प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई स्कूल सभी स्तर के शिक्षक सम्मिलित हुए वही हंस कुमार मिश्रा ने अपना अनुभव शेयर किया कि पहले हमको पालको को पढ़ाना होगा पालकों को पढ़ाई के प्रति समझाना होगा तभी हमारी पढ़ाई तुंहर दुआर में सफलता प्राप्त होगी आगे की कड़ी में श्री योगेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि जब मैंने क्लास स्टार्ट की तो मैंने दो-तीन बच्चे मेरे क्लास में जोड़ें जिसमें मैंने उन्हीं कोरोना काल में चलते हुए चित्रात्मक कार्य करने दिया उनके बारे में न्यूज़ में सुनकर कुछ लिखने दिया और इस तरह से मैंने धीरे-धीरे अपने कदम को बढ़ाया तो आज मेरे यहां क्लास 5 के सभी बच्चे ऑनलाइन क्लास में जुड़ रहे हैं उसमें पालको का पूर्ण सहयोग बना हुआ है वही हमारे आदरणीय श्री भूपेश साहू सर डीएमसी ने बताया कि पहले शिक्षक को प्रेरित होना होगा शिक्षक की प्रेरणा से ही बच्चे प्रेरित होकर कार्य करेंगे सीजी school.in के महत्व को समझाते हुए बताया कि किसी भी स्थिति में हमें बच्चों को पढ़ाई के स्तर को गुणवत्ता में वृद्धि करनी है जिसके लिए हमें सभी विपत्तियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा एक शिक्षिका का सवाल था कि एक समय पर सभी बच्चों का जोड़ना संभव नहीं है तो इसलिए हम पढ़ाई नहीं करा पाती इसके जवाब में श्रीमती शिवांगी पसीने ने बताया कि बच्चे एक समय पर नहीं जुड़ पाते लेकिन जो बच्चे जुड़ रहे हैं उन के माध्यम से अन्य बच्चों तक शिक्षा पहुंचाया जा सकता है हम व्हाट्सएप में थोड़ी मेहनत करते हुए वीडियोस बना ले और जो हमने गतिविधियां कराई जो हमने पढ़ाया है जो हमने होमवर्कदिया है वह सभी व्हाट्सएप में  4 मिनट 5 मिनट का वीडियो बनाकर सेंड कर दें ताकि जब उनके पेरेंट्स आए तो वह अपना वीडियो ऑन करके बच्चों को पढ़ा सकते हैं विषय मित्र लर्निंग फ्रॉम होम के माध्यम से भी हम पढ़ाई तुंहर दुआर को सफल बना सकते हैं आसपास के बड़े बच्चों को  लेकर  कम काम को आसानी से सरलता से किया जा सकता है वही हमारे ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री गिरेंद्र सुधाकर ने बताया कि शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की उपस्थिति पर निर्भर करती है जब मैं अवलोकन करता हूं तो कई शिक्षक जनरेट कर भी क्लास स्टार्ट नहीं करते हैं  हमारा उद्देश्य है बच्चों को शिक्षा देना केवल हम अपने स्कूल के बच्चों को शिक्षा दें यह हमारा उद्देश्य नहीं है इसलिए हम अपने समय पर अपने लिंग जनरेट हो रही है उस समय पर हम ऑनलाइन क्लास कर ले बच्चे हमारे ना जुड़े किसी और के बच्चे जुड़े लेकिन शिक्षा तो सभी बच्चों को प्रदान करना है और प्राप्त होगा सबसे पहले शिक्षक को रुचिकर होना होगा तभी बच्चे रुचिकर होंगे कि शिक्षक से ही बच्चे प्रेरणा लेते हैं शिक्षक कार्य को करने में निरस्त दिखाई देंगे तो बच्चों को कैसे प्रेरणा देंगे बच्चों को कैसे प्रेरित करेंगे क्योंकि वही शिवांगी पसीने ने बताया कि जब हम सब से उम्मीद करते हैं तो सब  लोग पहले हम से उम्मीद करते हैं हम शिक्षक हैं शिक्षक को पहले कार्य को करना होगा स्वयं से प्रेरणा लेकर कार्य को करना होगा और हम जब उनसे प्रेरणा लेंगे तो हमारा समुदाय हमारे बच्चे हम से प्रेरित होंगे और जब बच्चे हमारे से प्रेरित होंगे तो  हमारे पास में वे सब सुविधाएं आने लगेगी जो आज की स्थिति में वर्तमान स्थिति में हमारी जरूरत है और इसके बाद प्रशासन तो हमारे साथ आ ही जाएगा तो हमेशा प्रेरित होकर कार्य करना होगा समस्या परिस्थिति सभी के साथ में है पर हम उसे नकार नहीं सकते और इन्हीं समस्याओं को साझा करने के लिए समाधान करने के लिए आज ही ऑनलाइन अनुभव श्रृंखला रखी गई है कि विषम परिस्थितियों में भी हम शिक्षकों ने ऐसे काम किए जो आज हमारे लिए सराहनीय हुए और हमारे बच्चे हमारे बच्चों के साथ-साथ अन्य ब्लॉक, जिले के बच्चे भी लाभ उठा रहे हैं लाभ प्राप्त कर रहे हैं ऐसे बहुत सारे शिक्षक साथियों ने अपनी समस्याएं रखी अपने अनुभवों को शेयर किया और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया सभी ने कहा की ये कार्यक्रम के बाद हमें और बहुत ही प्रेरणा मिली है कार्य को सही मार्गदर्शन मिला है और हम अब इस कार्य को सफलता के साथ करेंगे। वही सुजीत चौहान बीआरसी ने कहा कि जब हमारे पास इतनी क्रियाशील ऊर्जावान शिक्षक हमारे साथ हैं जो स्वप्रेरणा से हमारे लिए कार्य कर रहे हैं तो आप शिक्षकों को भी इन शिक्षकों से प्रेरणा लेकर कार्य को सफल और क्रियान्वयन बनाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए ए बी ओ श्रीमती वंदना मिश्रा ने सभी को अनुभव श्रृंखला श्री छुईखदान में शुभारंभ के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शिक्षक इतनी क्रियाशील ऊर्जावान है कि वह स्वयं से ही अपने साथियों की समस्याओं को समझ कर समाधान निकालने के लिए स्वप्रेरणा से कार्य के लिए तत्पर रहते हैं डीएमसी भूपेश साहू द्वारा  बहुत से शिक्षक साथियों के प्रश्नों का जवाब दिया एवं इस अनुभव श्रृंखला कार्यक्रम के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की अंत में ब्लॉक छुईखदान  की शिक्षिका पढ़ाई तुहर दुआर की दल प्रभारी श्रीमती शिवांगी पसीने ने सबका अभिवादन स्वागत करते हुए आभार  व्यक्त किया कि डीएमसी साहू सर ने बहुमूल्य समय हमें प्रदान किया एवं वही सभीअधिकारी ने अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान किया एवं सभी शिक्षक साथी  इस कार्यक्रम में जुड़े एवं सबके समस्याओं को समझते हुए अनुभव को साझा किया एवं समाधान कर सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा प्रदान की। एवं आगामी भी अन्य ब्लॉकों में या अनुभव श्रृंखला कार्यक्रम हमारे द्वारा चलाया जाएगा इस बात के लिए भी सबको जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक को कोई समस्या हो वह हमारे नंबर पर कॉल करके हमसे अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं इस तरह से इस अनुभव श्रृंखला कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad