अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नवागढ़ (जाँजगीर) - जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये जांँजगीर चांँपा कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन का जायजा लिया। इनके द्वारा आज शिवरीनारायण , राहौद , खरौद एवं नवागढ़ नगर पंचायत का सघन भ्रमण कर कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। राहौद मुख्य मार्ग के चेक पोस्ट पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था करने , आने जाने वालों से कड़ी पूछताछ करने , यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वहीं नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय ने बताया कि इस बार उनके थाना क्षेत्र में 11 बेरियर और पाँच जोन नवागढ़ में बनाये गये हैं। जनताओं की सुविधा के लिये सभी जोन में अलग अलग सब्जी मार्केट की व्यवस्था की गयी है। लोगों का एक जोन से दूसरे जोश में जाना मना है। उन्होंने नवागढ़ थाना क्षेत्र के लोगों से लाकडाऊन के नियमों का पालन करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.