
छुईखदान : आधुनिक युग मे अब चोरी ऑनलाइन तरीके से होनी शुरू हो गई है छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के छुईखदान नगर मे एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है शहर मे एक युवक के ईमेल को हैंक कर उसका सभी डाटा चुरा लिया गया है नगर मे फेसबुक हैक कर सोशल मीडिया मे मित्रो से व परिवार वालो से पैसा मांगने की लगातार शिकायतो के बाद इसकी शिकायत पुलिस थाने मे की गई है सोशल मीडिया मे फेसबुक फाइल को हैक कर उसमे बने मित्रो से मैसेंजर के माध्यम से मैसेज कर पैसो की मांग करने की घटना लगातार बढ रही है सोशल मीडिया मे इसके कई लोग शिकार भी हो चुके है बीते दिन इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी लवकेश महोबिया उर्फ चिंटू के फेसबुक आईडी को हैक कर मैसेंजर के द्वारा उनके कई मित्रो व परिवार वालो को मैसेज कर दोस्त का बच्चा बीमार होने पर राशि की मांग की गई है मित्रो ने इसकी जानकारी महोबिया को दी जिसके बाद उन्हे फेसबुक हैक होने की जानकारी मिली और मित्रो से व परिवार वालो को किसी प्रकार का लेनदेन नही करने हिदायत दी और गुरुवार को महोबिया ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाना मे कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फेसबुक को हैक कर राशि की मांग करने वाले ने अपना नाम बताया था बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया था माफिया ने मैसेज सहित खाता और कोड की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है और इसकी पावती भी थाना प्रभारी से ले ली है लगातार शहर मे एवं आसपास क्षेत्र मे लोगो से लूटपाट करने की कोशिश आजकल ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है 21वी सदी का यह आधुनिक युग लोगो की सुविधाओ के लिए बना है लेकिन कुछ साइबर अपराधी इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोगो को चुना लगा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए उल्लेखनीय है कि शहर सहित आसपास क्षेत्र से लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहते है छुईखदान का अधिकांस छेत्र वनांचल होने के चलते यह लोग भी इंटरनेट की सभी जानकारी नही जानते है जिसके चलते अधिकांश लोग इसका शिकार हो जाते है और जानकारी हजी होने के कारण हाथ मलते रह जाते है कई बार देखा गया है कि लोगो का एटीएम पिन हैंक कर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हो वही कई अन्य अन्य प्रकार की ऑनलाइन वारदाते सामने आते रहती है जिस पर जांच होना अति आवश्यक है
वर्सन
लवकेश महोबिया इलेक्ट्रॉनिक व्यपारी आवेदक --- मेरे फेसबुक आई डी को कोई हैंक कर लिया है और लोगो से पैसा मांग रहा है इसकी जानकारी मुझे तब मिली जब मेरे दोस्तो व परिवार वालो मुझे फोन करके पूछा उसके बाद मैने अपनी बचाव के लिए थाने में आवेदन दे दिया है
शशिकांत सिन्हा टी आई छुईखदान
शैलेन्द्र तिवारी छुईखदान के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.