बिलासपुर । अखिल भारत हिंदू महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी के नेतृत्त्व आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही
इससे पहले कल संघ की राष्टीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी जी ने भी गौ माता के सम्मान में एक दिवसीय अपना उपवास दिल्ली कार्यालय में रख कर विरोध जताया था ।
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री हितेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तखतपुर के मेड़पार में घटी घटना पर गौ सेवा आयोग हो या शासन हो सभी अपनी अपनी औपचारिक जाँच कर के अपने कार्यों की उपेक्षा कर के यह एक दिन साबित कर देगा शासन की लगभग 50 गाय की मृत्यु एक प्राकृतिक कारण से हुई हैं । इसमें कोई दोषी नहीं होगा ओर शासन लीपापोती कर के बाहर आ जायेगी ।
पर हिंदू महासभा की माँग है जिसने भी गौ माता को मृत्यु के दरवाज़े तक पहुँचाया हैं इस पर गौ सेवा आयोग जांच करें ओर हिंदू जनता को वास्तविकता से अवगत करवाये और जो ज़िम्मेदार हैं उनको सज़ा तक पहुँचाने का ज़िम्मेदारी लें ताकी भविष्य में इसकी पुनरवृत्ति न हो सके।
वही अध्यक्ष ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर गौ माता की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाये जाए ताकि कोई भी ऐसी घटना अंजाम देने के पहले सोचे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.