घरघोड़ा :-
खदानों को निजी हाथों में दिए जाने कमर्शियल माइनिंग के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियनों के मोर्चा संगठन द्वारा प्रस्तावित तीन दिवसीय काम बंद हड़ताल के आज दूसरे दिन शुक्रवार को एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के देखरेख में चल रही गारे-पेलमा की 4/2 - 4/3 खदान में स्थानीय प्रबंधन द्वारा निजी ठेकेदारों से विभागीय कामगारों के श्रमिकों के हड़ताल में चले जाने से सीआईएसएफ का सहारा लेकर अनाधिकृत लोगों से विभागीय कामगारों की भांति कार्य करवा कर उत्पादन उत्पादकता और कोयला संप्रेषण हड़ताली कर्मचारियों के अनुपस्थिति में किया जिस पर पांचों स्थानीय यूनियनों द्वारा लिखित आपत्ति दर्ज किए जाने के बावजूद भी कार्य को अन्य दिनों की भांति जारी रखने की खबर से आज छाल उपक्षेत्र से संयुक्त मोर्चा संगठन के दर्जनों जिम्मेदार पदाधिकारियों ने सुबह से ही गारे-पेलमा उपक्षेत्र में दस्तक देकर चल रहे कार्यों को बंद करवाया !
तत्पश्चात मोर्चा संगठन का काफिला रेल्वे साइडिंग कारीछापर पहुंचा और कोयला लदान करने वाले ठेकेदार से हड़ताल में सहयोग करने की अपील की कालरी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे का रैक आकर कारीछापर में समाचार लिखे जाने तक निरंक खड़ी हुई है!
बता दें कि तीन दिनी कोयला कामगारों की हड़ताल से रायगढ़ क्षेत्र में गिनती के मजदूर ही काम काम पर पहुंचे हैं! किंतु तकरीबन अधिसंख्य कामगार हड़ताल के समर्थन में हैं यही कारण है कि रायगढ़ क्षेत्र के विभिन्न आंदोलन के पश्चात यह पहला आंदोलन है कि कोयलांचल की सभी विभागीय खदानों में दैनिक हाजिरी दोनों दिन लगभग शून्य ही रही! छाल, बरौद, जामपाली, बिजारी तथा सीएमपीडीआईएल कम्पनी कुडुमकेला में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला है वहीं दूसरी ओर गारे-पेलमा में हड़ताल का आंशिक असर भी देखने को मिला!
*इंटक की निकली रैली*
-----------------------------
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एसईकेएमसी इंटक शाखा सीएमपीडीआईएल इंटक कुडुमकेला कैंप स्थल से दूरी बनाते हुए झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए जामपाली उपक्षेत्र तक मोटरसाइकिल रैली निकालकर कमर्शियल माइनिंग नीति एवं सीएमपीडीआईएल को कोल इंडिया कंपनी से पृथक करने की नीति के विरोध में केंद्रीय सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आलोचना की गई !
*महाप्रबंधक ने हड़ताल खत्म करने की अपील*
----------------------------------------------------------
एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के नवागत महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने आज विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए हड़ताली कर्मचारियों से बरौद में भेंट मुलाकात कर देश हित में हड़ताल खत्म कर कारीछापर रेल्वे रैक को गंतव्य तक रवाना करने की अपील की गई! किंतु समाचार लिखे जाने तक संयुक्त ट्रेड यूनियन के दौरे के पश्चात सभी उपक्षेत्रों में हड़ताल जारी रहने की खबर है!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.