श्री थानेश्वर पाटिला जी ने वनांचल में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
-------------------------------------
समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते ईंधन मूल्य के खिलाफ ट्रेक्टर खींचकर विरोध जताया
रायपुर । कवर्धा जिले के रेंगाखार कला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. आदरणीय श्री *मोहन* *मरकाम* जी **केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री *मो* . *अकबर* *भाई* जी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेंगाखार कला के अध्यक्ष भाई श्री *प्रभाती* *मरकाम* जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री *थानेश्वर* *पाटिला* जी ,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सम्माननिय श्री *नीलकंठ* *चंद्रवंशी* जी के अगुवाई में, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष *आकाश* *केशरवानी* , *तनवीर* *ठाकुर* , जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमति *गंगोत्रि* *योगी* ,कवर्धा शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति *रानू* *दुबे* चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष *लेखा* *राजपुत* , वरिष्ठ कांग्रेसी जिला उपाध्यक्ष श्री *ईश्वर* *शरण* *वैष्णव*जी, *वीरेंद्र* **जांगड़े**एवं *तानसेन* *चौधरी* ब्लाक कांग्रेस कमेटी *अध्यक्ष* झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ *रेंगाखार* कला की उपस्थिति में डीज़ल-पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि दर को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
*धरना* *प्रदर्शन* कार्यक्रम को जिला कांग्रेस प्रभारी श्री *थानेश्वर* *पाटिला* जी ने वनांचल क्षेत्र में दहाड़ते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने ईंधन की किमत में अधिक वृद्धि कर महंगाई को बढ़ाने में कोई -कसर नहीं छोड़ी है इस कोरोना काल में जहां देश में विकट संकट की स्थिति है वहीं मोदी सरकार ने महंगाई की मार आम जनता के *सर* डाल कर पूरे देश के लोगों को परेशानी में डूबो कर देश की भोली भाली जनता के साथ विश्वास घात किया है, भाजपा सरकार की नियत निती दोनों सही नहीं है इसी कारण आज भारत देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और महंगाई चरम सीमा पर है ,केन्द्र सरकार जनता एवं किसान भाईयों के हित में काम करे और डीजल -पेट्रोल की मूल्यवृद्धि वापस ले यह मांग हमारी है
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नीलू चंद्रवंशी ने संबोधित करते हूए मोदी सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश में महंगाई की मार देकर किसानों की आर्थिक स्थिति को नीचे गिराकर उनका मनोबल तोड़ना चाहती है और किसान को सड़क पर लाना चाहती है उन्होंने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है भारत के जनसंख्या में 80 प्रतिशत जनसंख्या किसानी से संबंध रखता है और मोदी सरकार यह जान ले कि हमारे देश में डीज़ल -पेट्रोल का उपयोग सबसे ज्यादा किसान हि करते हैं इसलिए डीज़ल पेट्रोल की कीमत बढ़ने में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हो रहा है मोदी जी आपसे हमारी मांग है कि आपने जो डीज़ल -पेट्रोल की कीमत बढ़ाई है उस कीमत को वापस लो और किसानों को आमजनता को राहत दो
कार्यक्रम को आकाश केशरवानी, ईश्वर शरण वैष्णव, गंगोत्रि योगी, वीरेंद्र जांगड़े, प्रभाती मरकाम, तानसेन चौधरी, जाग्रत दास ,हंसराम धुर्वे(जि.पं.स.प्र.नि.),भगेल मेरावी ज. स., लेखराम पंचेश्वर ज. स., लेखा राजपुत, श्री लखन चौधरी,परसराम यादव, कमलू मिर्जा, पीर खान, अवतार धुर्वे, इंद्र कुमार पालके, बलवंत पटेल, ऊमर धुर्वे, कोमल मेरावी, सुकाल सिंह धुर्वे, किश्मत पोर्ते, टुमन धुर्वे, सुरेश जायसवाल, घनश्याम साहु, आदित्य तिवारी, चंदन दांदरे, बंशीलाल कुंभकार, संतोष कुंभकार, शाज़िद खान, संतोष धरमगढ़े, जयदेव मेरावी, अमृत धुर्वे, संजय लिखाटे, मोहित नेताम, ऐमन मेरावी, फगन सैयाम, रविराज सैय्याम, मटुक मरकाम,आदि ने संबोधन किया राजेंद्र यादव (प्रवक्ता) ने कार्यक्रम का संचालन किया
उक्त कार्यक्रम में तनिषा चौधरी, विमला धुर्वे, फगनी मरकाम, पुष्पा अग्रवाल, लक्षमी कामड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं शासन द्वारा निर्देशित कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन किया गया
ट्रैक्टर खींचकर महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया गया
दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.