राजनांदगांव में लखोली के लोगो को अब कोई काम नहीं दे रहा है ,जिससे नाराज लखोली वासियो ने चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया , इस दौरान कुछ देर तक आवागमन बाधित रही पुलिस को जानकारी होने पर भीड़ को नियंत्रित करने पेट्रोलिंग पार्टी पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया चौक के समीप बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाओं ने इस दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजीव पटेल को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
शहर में कोरोना के सबसे अधिक मार झेलने वाले लखोली वासियों के लिए अभी भी परेशानी कम होते नहीं दिखाई दे रही है पहले लगातार कोरोना के मामले आने से लगी बंदिशों ने इस इलाके के लोगों को बेरोजगार कर दिया था वहीं अब पाबंदियां हटाने के बाद इस इलाके के लोगों को बाजार में काम नहीं दिए जाने की शिकायत सामने आ रही है आई है इसके साथ ही सेठी नगर की महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि उनका राशन कार्ड दूसरे दुकान में शिफ्ट कर दिया गया है जो कि उनके निवास स्थान से काफी दूर है जिसको लेकर महिलाओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया दरअसल शहर में अब तक आए कोरोनावायरस ओं में सबसे अधिक मरीज तिलक नगर , सेठी नगर, राहुल नगर व विकासनगर से ही सामने आए हैं एक साथ इतने मामले सामने आने के चलते जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके को ही करीब 25 दिनों तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकते के साथ बंद रखा था इस इलाके में अधिकांश लोग रोज कमाने खाने वाले लोग हैं जिसके चलते पाबंदियों के दौरान इस इलाके में रहने वाले लोगों की रोजी-रोटी छीन गई थी महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान यह भी आरोप लगाया कि वे लोग जहां काम करते थे वहां से उन्हें काम लिए बगैर ही वापस भेज दिया जा रहा है इसके अलावा उनका पता जानने के बाद कहीं और भी लोग इन्हें काम देने से बचते नजर आ रहे हैं जिसके चलते इन लोगों के पास काम धंधा नहीं है और ऐसे में जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही कुछ महिलाओं का कहना है की सेठी नगर की 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने उनके राशन कार्ड को दूसरी दुकान में जोड़ने को लेकर भी विरोध किया महिलाओं का कहना था कि वे अब तक जिस दुकान से राशन लेती आई थी वह उनके घर से पास में थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही उनका कार्ड कन्हारपुरी की राशन दुकान में जोड़ दिया गया जिसके चलते उन्हें राशन के लिए दूर तक का सफर तय करना पड़ रहा है वहीं महिलाओं का कहना है कि बाजार में अभी भी हमारे साथ भेदभाव हो रहा है हम लखोली वासियों को काम नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते जीवन यापन में दिक्कतें हो रही हैं साथ ही महिलाओं ने कहा कि पता बताने पर मेडिकल दुकानों से भी दवाइयां नहीं मिलने का लगाया आरोप
बाइट --वार्डवासी लखोली
वार्ड वासियों का कहना है कि जब से उनके मोहल्ले में कोरोंन का केस आया है तब से वह घर में ही बैठे हैं अब जब स्थिति सामान्य हो गई है तो भी व्यापारी उन्हें काम पर नहीं रख रहे हैं जिससे उन्हें घर चलाने में परेशानी हो रही है वार्ड वासियों का यह भी आरोप है कि दुकानदार भी उन्हीं राशन देने से मना कर रहे हैं जिन दुकानों से वह सालों से सामान लेते आ रहे हैं ऐसे व्यापारी अब सामान नहीं देने और दुकानों में नहीं आने कहते हैं इन सारी समस्या से परेशान वार्ड वासियों ने पहले भी हंगामा किया था लेकिन प्रशासन की समझाइश के बाद वह मान गए थे लेकिन फिर भी वही स्थिति बनने पर वार्ड वासियों ने गंज चौक से अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जाने वाली सड़क को बंद कर हंगामा किया हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश रावटे ने व्यापारियों से बात कर काम देने और कोरोना से एतिहात बरतते हुए सामान देने की बात कह कर मामले को शांत कराया है वार्ड वासियों का आरोप है कि कॉलोनी लॉक करने के बाद दैनिक उपयोग का सामान भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है दूध वाले कॉलोनी में आ नहीं रहे हैं गैस सिलेंडर होम डिलीवरी करने से मना कर रहा है यहां तक कि सफाई कर्मी भी कॉलोनी साफ करने नहीं पहुंचते हैं पूरे जिले में सबसे अधिक परेशानी इन्हें ही हो रही है प्रशासन या शासन की भी मदद नहीं कर रहा है ऐसे में हम कहां जाएं किस से मदद मांगे लॉक डाउन के बाद से ही घर चलाने में परेशानी आ रही थी अब जहां काम करते थे वह लोग काम में नहीं रख रहे हैं जिसकी वजह से घर नहीं चल पा रहा है बोलते हैं करो ना खत्म होगा तो आना ऐसे में तो हम लोग मर जाएंगे
बाइट --वार्डवासी [लखोली ]
शहर में एक समय ऐसा भी समय आया था कि लखोली से ही समाज सप्ताह भर में 100 से अधिक कोरोनावायरस सामने आ गए थे लेकिन अब धीरे-धीरे हालत सुधरने लगे हैं बीते 7 दिनों से लखोनी में मरीज मिलने बंद हो गए हैं और इस पुरे सप्ताह में केवल एक ही मरीज इस इलाके से मिला है ऐसे में इस इलाके से करो ना महामारी का प्रभाव खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है।
ललित ठाकुर के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.