Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 25, 2020

लॉकडाउन में दुरुस्त सारागांव थाना प्रभारी, कडाई से हो रहा है लॉकडाउन के नियमों का पालन


Hitesh Manikpuri Raipur Reporter
रायपुर । आपको बता दें, लॉकडाउन को सफल बनाने में मुस्तैद हैं छत्तीसगढ़ के सारा गांव थाना प्रभारी
संपूर्ण लॉकडाउन जांजगीर-चांपा जिला क्षेत्र में 24 जुलाई से लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है इसी के तहत पूरे जिले क्षेत्र में लॉकडाउन नियम के चलते इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है इसका प्रभाव आसपास के नगर पंचायत क्षेत्रों में भी साफ दिखाई पड़ रहा है जिसमें सारा गांव के थाना प्रभारी डी आर टंडन के द्वारा प्रशासनिक स्तर पर लाक डाउन आदेश का मुस्तैदी के साथ पालन किया जा रहा है सारागांव थाना प्रभारी डीआर टंडन के द्वारा स्वयं चौक चौराहों तथा गली मोहल्लों में लगातार गस्त करके लोगों को  वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आगाह किया जा रहा है तो वहीं लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सौ से लेकर ₹200 का चालानी कार्यवाही भी किया जा रहा है इतना ही नहीं थाना प्रभारी स्वयं पूरे स्टाफ को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में लगाया गया है तथा नियम का पालन  करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने का हर संभव प्रयास सारा गांव के थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है इतना ही नहीं बारिश के पानी में भी भीगते हुए भी चौक चौराहों का पेट्रोलिंग करते हुये नजर आये जोकि अन्य पुलिस कर्मचारियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण साबित हो रहा है

बाइट01-- सारागांव टी आई टंडन

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad