Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 14, 2020

पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेकर लक्ष्यवेध से लक्ष्य की ओर अग्रसर शिक्षक


हितेश मानिकपुरी
रायपुर : पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत छत्तीसगढ़ के छुई खदान डोंगरगढ डोंगरगांव 3 ब्लॉकों से की गई जिसमें प्राथमिक शाला ,माध्यमिक शाला ,के शिक्षक सम्मिलित हुए इस प्रशिक्षण को स्टेट लेवल के मास्टर ट्रेनर्स श्री ललित टिकरिया सर अनिल पटेल सर द्वारका नेताम सर श्री जयंत शांडिल्य सर श्रीमती गुंजन तिवारी मैम के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला स्तर से लिए हुए मास्टर ट्रेनर श्रीमती शिवांगी पसीने श्री विकास हरिहर नो श्रीमती विद्या साहू अंजू देवांगन श्रीमती सपना भारद्वाज श्रीमती मनोरमा श्रीमती सीमा के द्वारा लक्ष्यवेध जॉन दो प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इसमें लक्ष्य वेध क्या है लक्ष्य वेध की आवश्यकता क्यों हुई लक्ष्यवेध हमारे शाला में क्या महत्व रखता है इसके साथ साथ लक्ष्य से हम बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कैसे पहुंचा सकते हैं 100% गुणवत्ता प्रदान करना यह लक्ष्य का मूल उद्देश्य था जिसे हमारे मास्टर ट्रेनर्स साथियों ने सभी शिक्षकों को गहराई तक अध्ययन अध्यापन कराते हुए सीखने को कैसे सीखना है एवं टेक्नोलॉजी का उपयोग 21वी सदी के लिए बच्चों की कौशल में कैसे विकास लाया जाए उन्हें 21वी सदी के लिए किस तरह से तैयार किया जाए सीखने के क्रम में तरीकों को बताते हुए विषय मित्र एवं नई-नई तकनीकों का उपयोग करते हुए बच्चों को पलकों को समुदाय को भौतिक संसाधनों को प्रशासन को हम किस तरह से अपने साथ जोड़ सकते हैं और गुणवत्ता का विकास कर सकते हैं इन सब हुनर को हमारे शिक्षक साथियों ने सेक्शन वाइज 5 दिवस में पूर्ण किया लक्ष्य वेध में बहुत महत्वपूर्ण बाद श्रीमती शिवांगी पसीने द्वारा बताई गई वह अभी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए एवं जब स्कूल स्टार्ट होगा उस स्तर पर भी लर्निंग फ्रॉम होम हमारे लिए किस तरह से सहायक है इसमें हम लर्निंग फ्रॉम होम के माध्यम से पालको से बहुत अधिक निकटतम आ जाते हैं साथ ही समुदाय से जुड़ जाते हैं 

 बच्चे भयमुक्त वातावरण में बहुत आसानी से सीखते हैं एवं किसी वेकेशन के समय छुट्टियों के समय भी लर्निंग फ्रॉम होम हमारे शिक्षा गुणवत्ता वृद्धि के लिए बहुत ज्यादा सहायक सिद्ध हुआ है स्वयं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण को दिया गया सभी शिक्षक साथी इसमें सहमत भी हुए इस प्रशिक्षण में शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करते हुए स्तर को कैसे बढ़ाएं एवं 100% बच्चों में सीखने की समझ विकसित करना और पीसा स्तर पर 6c पर काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाना यह सिखाया गया इस पांच दिवस में शिक्षकों ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके चुनौतियों को स्वीकार करना स्वीकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ना यह सब सीखा सभी शिक्षक साथियों की पूर्ण सभा गीता रही विकास सर द्वारा प्रौद्योगिकी तकनीकी हमारे शाला में क्या महत्व रखती है हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है इसे बताया गया साथ ही छह बिंदुओं पर काम करते हुए हम किस तरह से अपनी योजनाओं को बना सकते हैं योजनाओं को सफल क्रियान्वयन कर सकते हैं यह श्रीमती विद्या साहू मैडम द्वारा बताया गया उसी तरह सभी शिक्षक साथियों ने सभी मास्टर ट्रेनर्स ने अपने अपने विषय पर सारगर्भित महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए प्रशिक्षण को भली-भांति पूर्ण किया सफल क्रियान्वयन के लिए श्री ललित टिकरिया सर द्वारा सभी पहलुओं पर शिक्षकों का केंद्रीकरण करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गुंजन तिवारी मैम द्वारा इसी पर काम करना प्रशिक्षण के बाद भी ग्रुप में जुड़े रहना एवं अपने शालाओं में किए जा रही गतिविधियों को हमसे साझा करने की बात कही गई एवं मार्गदर्शन प्रदान किया इसी प्रशिक्षण में हमें हमारे जिला राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री हेमंत उपाध्याय सर का सानिध्य प्राप्त हुआ उन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया एवं लक्ष्य को किस तरह से प्राप्त करें और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वयं को कार्य की ओर प्रेरित करें स्वयं से कार्य को करें इस तरह के बहुमूल्य शब्दों से हमें अनुग्रहित किया शिक्षकों से चर्चाएं कर प्रश्नों के उत्तर क्यों ने प्रदान किए एवं समस्याओं का निराकरण भी किया  वहीं डॉ मोनिका सिंह द्वारा हमें सीखने सिखाने के हुनर को बताते हुए सुबह से लेकर के शाम तक हम एक लक्ष्य की ओर ही चलते हैं हमारी दिनचर्या लक्ष्य से ही शुरू होती है और यही लक्ष्य हमें प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है वहीं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट खैरागढ़ द्वारा आदरणीय श्री पांडे सर डाइट प्राचार्य खैरागढ़ ने अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान करते हुए नवीन चीजों को अपनाना एवं मार्ग में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए निरंतर तत्परता के साथ काम करना स्वयं के द्वारा काम करते हुए समुदाय का नाम करना जिसे समुदाय को हमारी शाला तक पहुंचने में आसानी होती है एवं अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाते हैं जब एक बार हमें हमने काम किया हमारे साथ समुदाय जुड़ा तो समुदाय के साथ हमारे पास भौतिक संसाधन भी उपलब्ध हो जाते हैं और भौतिक संसाधनों के साथ-साथ प्रशासनिक सहयोग भी हमें प्रदान होने लगता है इन्हीं सब बातों को रखते हुए सभी शिक्षक बहुत तन्मयता से इस प्रशिक्षण को प्राप्त किए एवं प्राप्त कर सभी का एक ही फीडबैक आया कि अब हम अपने साला को 100% गुणवत्ता वाली साला बनाते हुए हम काम से जाने जाएं नाम से नहीं इस लक्ष्य को लेते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम के समापन की कड़ी में श्रीमती शिवांगी पसीने ने अपने 7 साथियों का सहयोग टीम भावना हम की भावना के साथ इस सफल क्रियान्वयन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाइयां प्रदान करते हुए आए हुए अतिथियों  का सहृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी को अपने लक्ष्य को प्राप्त कर एक सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की एवं आगामी होने वाले प्रशिक्षण के लिए उन्हें सूचना देते हुए प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान करने की बात कही एवं मार्गदर्शन प्रदान किया इस तरह पांच दिवसीय लक्ष्यवेध प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad