इसी प्रकार अरुण जायसवाल के द्वारा टेलर्स की दुकान खोलने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई।
तहसीलदार प्रकाश साहू ने बताया कि लाक डाऊन अवधि में टेलरिंग शाप खोलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद टेलरिंग शॉप शाम 4:30 बजे खुला पाया गया।
सक्ती में राशन दुकान,कृषि सेवा केन्द्र और मेडिकल स्टोर सील-
लाक डाऊन का उल्लंघन करने पर तहसीलदार सक्ती द्वारा सक्ती स्थित
अठवानी ब्रदर्स की राशन दुकान और
अशोक मेडिकल स्टोर ,
महाराज कृषि सेवा केन्द्र को
सील करने की कार्रवाई की गई।
लिंक रोड जांजगीर की किराना दुकान सील
इसी प्रकार
आज एस डी एम जांजगीर मेनका प्रधान , तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा लिंक रोड स्थित पवन अग्रवाल की किराना दुकान को लॉकडाउन के नियमों जैसे दुकान के बाहर लाइनिंग या गोल घेरा नही बनाना, हैंड वाश की व्यवस्था नही करना, बिना मास्क के ही बैठे रहना तथा 5 से अधिक व्यक्तियों को दुकान में खड़ा रखने के कारण , दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।
गत 22 जुलाई को शाम 7 बजे कंटेन्मेंट जोन में स्थित मोहनदास नेभन्दास किराना स्टोर नैला को भी एस डी एम, तहसीलदार नायब तहसीलदार जांजगीर द्वारा सील किया गया था।
लक्ष्मी महंत के साथ नरेंद्र कुमार की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.