वीओ -छत्तीसगढ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में, एक ढोंगी तांत्रिक के द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है, पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने, पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि, कोरबा जिले के रहने वाला तांत्रिक राघवेन्द्र गोस्वामी का पूजा पाठ के लिए, उनके घर आनाजाना था और वह उन्हें अपना गुरू मानते थे, उनकी नाबालिग बच्ची कि तबियत ख़राब होने पर, झाड़फूंक करने के लिए उन्होंने उसे कोरबा जिले से बुलवाया था, तांत्रिक राघवेन्द्र गोस्वामी ने झाड़फूंक करने के नाम पर, घर के सभी सदस्यों को कमरे से बाहर भेज दिया और जबरन मुँह दबाकर नाबालिग से दुष्कर्म कर वापस कोरबा चला गया, तांत्रिक राघवेन्द्र गोस्वामी के जाने के बाद नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, और थाने पहुंचकर तांत्रिक राघवेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया, नाबालिग पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर, पामगढ़ पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक बाबा राघवेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ थाने में धारा 376 के साथ पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया, और आरोपी ढोंगी तांत्रिक को कोरबा जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है !
*शीला रात्रे के साथ दीपक कुमार यादव पामगढ़ जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.