अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर -- भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में पूर्वान्ह 11:00 बजे होने जा रही है। आज की बैठक इसलिये महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि इस बैठक में शिक्षाकर्मियों, किसानों और जनताओं के हितार्थ कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। इस कैबिनेट पर कर्मचारियों , शिक्षाकर्मियों , किसानों के साथ-साथ गौ-धन पालकों से गोबर खरीदी को लेकर अहम ऐलान होने की संभावना है। मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने 01.50 पैसा प्रति किलो के दर से गोबर खरीदी का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है , आज की बैठक में उस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रभाव और लॉकडाऊन की स्थिति , प्रदेश में खाद-बीज की उपलब्धता, किसानी की समीक्षा के साथ-साथ बारिश के हालात, डैम-नहर की स्थिति की समीक्षा किये जाने की जानकारी मिली है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.