अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाम्पा -- अंचल के जनप्रिय समाजसेवी युवा तुर्क , चाम्पा नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष , जिला जांजगीर चांँपा के भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा (बबलू) के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। आज उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर कुछ कदम चलकर भी अभ्यास किया जिससे पैर के रक्तसंचरण से पंजे की चोट में त्वरित सुधार हो। आज उनकी कुशलक्षेम के लिये अस्पताल पहुंँचने वाले प्रमुख लोगों में अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री , जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल , क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले , जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत चन्द्रा प्रमुख थे। क्षेत्र के शुभचिंतकों ने शर्माजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। गौरतलब है कि शर्माजी आध्यात्मिक आस्थावश एवं भोलेबाबा के भक्त होने के कारण पूरे श्रावणमास में खाली पैर ही रहते हैं । आप पुरी शंकराचार्य जी के दीक्षित शिष्य भी हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.