Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 20, 2020

युवाओं ने किया मुक्तिधाम में श्रमदान, नगर पंचायत के पहल से लोगो मे आ रहा है जागरूकता, नगर को स्वक्ष और सुंदर बनाने युवा आ रहे है आगे।

छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया- राजनीतिक विचार धारा से ऊपर उठ कर अगर मन मे सच्ची लगन और कुछ कर गुजरने का सपना हो तो वो पूरा जरूर होता है। और ऐसे ही नगर हित मे नगर के विकास और नगर को स्वक्ष सुंदर शहर बनाने की जो जिम्मेदारी नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को दिया है उसे पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास में लगे स्यामपाल ताम्रकार ने इन दिनों जागरूक युवाओ के साथ कवर्धा रोड़ स्थित मुक्तिधाम को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए वँहा पिछले कुछ दिनों से हर सोमवार को कम से कम तीन घण्टा श्रमदान कर मुक्तिधान में सालों से उपजे झाड़ घास की सफाई कर उसको स्वक्ष और सुंदर बना रहे है। धीरे धीरे अब इस ओर शोसल मीडिया में जानकारी मिलने पर लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और स्वक्षता को लेकर जागरूकता के साथ दिया अपना अपना योगदान।

इन युवाओं ने किया मुक्तिधाम में सफाई और लोगो को किया जागरूक।

गंडई के मुक्तिधाम में स्वक्षता को अपना कुछ कीमती समय देने वाले युवाओं में नगर पंचायत अध्यक्ष स्यामपाल ताम्रकार,आरक्षक उमेश बंजारे,राकेश ठाकुर,क्रांति ताम्रकार,युवा व्यपारी जितेश गोयल,दिंनु थदानी, डॉक्टर प्रशांत सोनी,कृष्णा देवांगन, रवि भवनानी,राकेश जयसवाल,हेमन्त कुंजाम वेदप्रकाश देवांगन,कृष्णा मानिकपुरी, बरसाती कुंजाम,भूपेंद्र पटेल,यतीश कुंजाम,तुम्मन साहू,गजेंद्र पटेल, अनमोल थदानी.निकाय कर्मचारी,रामजी यादव ,राशिद जमाल,संगीत चौबे,रवि रजक,विनोद नामदेव,शिव ठाकुर,शत्रुहन मार्कंडे,

अगले संडे शहीद नगरी और संगीत नगरी सेवा समिति के सदस्य करेंगे श्रमदान।

नगर पंचायत अध्यक्ष ताम्रकार ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया है।

वसुधैव कुटुबकम यही भाव है यही उद्देश्य संपूर्ण वसुधा एक परिवार है हमारा पर जितना सम्मान , सेवा , साथ ये प्रकृति हमे देती है क्या हम सब उसे उतना सम्मान 'सेवा ' साथ वापस लौटा पाते हैं निर्मल त्रिवेणी अभियान खैरागढ़ जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान से प्रेरणा पाकर
एक प्रयास एक पहल अपनी वसुंधरा को अपने श्रमदान से सेवा भाव से वृक्षों को आरोपित कर  संवारने का सुदंर बनाने का
स्थल है हम सबके पुरखों का अंतिम आंगन हमारा  मुक्तिधाम वार्ड न 10 कवर्धा रोड गंडई, दिन सोमवार, प्रातः 7 से 9 बजे तक

तो आइए हम सब मिलकर राग  द्वेष , अपना- पराया , मित्र - शत्रु , मनोविकारों से मुक्त हो कर अपने पुरखों के अंतिम आंगन को अपने तन मन के पावन सेवाश्रम से ,निर्मल कर ,सब मिलकर वृक्षारोपण कर ,इसे सँवारने की इस सार्थक सकारात्मक पहल में बिना सँकोच हर जन हर मन सहभागी  बने और इसी में अगले रविवार को शहीद नगरी छुईखदान और संगीत नगरी खैरागढ़ के सेवा समिति के सदस्यों ने गंडई नगर पहुँच कर श्रमदान करने का संकल्प लिया है।


रवि रजक के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad