छत्तीसगढ़ के बेमेतरा नवागढ़ नगर के एक पेट्रोल पंप पर सोमवार को बड़ा हादसा होते - होते पंप कर्मियों की सूझबूझ गया । नवागढ़ के एक निजी पेट्रोल पंप पर दरअसल दो मोटरसाइकिल चालक पेट्रोल भरवाने आए । पहले एक बाइक सवार ने बाइट की टंकी खोली और पंप कर्मी पाइप के जरिए उसमें पेट्रोल डालने लगे । पेट्रोल डालते कुछ ही सेकंड बीते होंगे कि अचानक बाइक के टंकी पर आग लग गई । इसके साथ ही पंप के पाइप व नोजल में भी आग लग गई । पंप कर्मी उसे बुझाने का प्रयास करने लगा । इधर , बाइक सवार और उसके पीछे बैठे बुजुर्ग बाइक को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए । तत्काल पंप कर्मियों ने फायर फाइटर निकाला और तत्काल केमिकल का छिड़काव किया , जिससे आग शांत हो गई । पंप में हुए इस हादसे की 30 सेकंड की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है ।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.