काँग्रेस पार्टी की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने वाले काँग्रेस चिंतक और समाजसेवी, रायपुर निवासी चंद्रशेखर शर्मा ने काँग्रेस पार्टी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मीडिया के माध्यम से अपने निजी विचार रखते हुए कहा है कि, आंदोलन से निकली हुई पार्टी को अपने मूल भूत सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए अब जन आंदोलन और जेलभरो आंदोलन करने की अत्यधिक आवश्यकता है। काँग्रेस पार्टी को अपने अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम संगठन में अमूलचूल परिवर्तन करने की अत्यधिक आवश्यकता है जिसके तहत राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर अनुभव और जोश का समीकरण बनाने की जरूरत है। आज सर्वाधिक आवश्यकता है, कि काँग्रेस पार्टी की कमान युवा वर्ग के हाथ में हो इसके साथ ही अनुभव और मार्गदर्शन का भी समावेश हो।
चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि काँग्रेस पार्टी में गांधी परिवार एक मजबूत धागे का काम करता है जिसने तमाम काँग्रेस जनों और काँग्रेसी विचारधारा वाले लोगों को एक साथ पिरोकर रखा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को काँग्रेस अध्यक्ष बनाते हुए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही काँग्रेस पार्टी को इस युवा वर्ग को मार्गदर्शन देने के लिए एक मार्गदर्शक मंडल का गठन करना चाहिए जिसमें काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, एके एंटनी जैसे और भी अनुभवी लोगों समूचे देश से चुनाव करके शामिल करना चाहिए। इसी प्रकार प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर भी संगठन में अनुभव और जोश का समीकरण बनाने की जरूरत है। काँग्रेस पार्टी को ऐसे लोगों को संगठित करने की अत्यधिक आवश्यकता है जो कि पार्टी के नाम का उपयोग अपने निजी स्वार्थ के बजाय जनसेवा के करें। संगठन में शामिल किए जाने वाले सभी लोगों की कार्यकुशलता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए न कि किसी नेता की सिफारिश पर।
*चंद्रशेखर शर्मा, रायपुर, छत्तीसगढ़*
+919827142452
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.