गंडई पंडरिया-वनांचल क्षेत्र जो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में आता है वनोपज की अधिकता वाला क्षेत्र है और यहां की अधिकांश जनमानस की आजीविका का साधन वनोपज है परंतु शेड और व्यवस्था के आभाव में वनोपज का सही दाम इन वनांचल वासियो को सदियों से नही मिल रहा था कोचिये औने पौने दामो में वनांचलवासियो से वनोपज को खरीद कर बड़ी लाभ कमा रहे थे इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल ने जिले के प्रभारी वन मंत्री मोहम्मद अकबर को वनांचल क्षेत्र के हॉट बाजारों में लघु वनोपज खरीदी के लिए शेड निर्माण की नितांत आवश्यक्ता होने की ओर ध्यानाकर्षण कराया था ।जिसे गम्भीरता से लेते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जल्द शेड निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।अपने आस्वाशन को पूरा करते हुए वन मंत्री ने वर्तमान में वनांचल क्षेत्र में शेड निर्माण ,हाट बाजार के लिए 1 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति प्रदान किये है।
इन ग्रामो के हाट बाजार में होगा शेड निर्माण
ग्राम पंचायत ठाकुरटोला 5 लाख
देवरी 5 लाख
रामपुर 5 लाख
गतापार जंगल 5 लाख
मोहगांव 5 लाख
साल्हेवारा 5 लाख
पांडादाह 5 लाख
गातापार 5 लाख
बकरकट्टा 5 लाख वनोपज भंडारण के लिए बकरकट्टा 20 लाख - पांडादाह 20 लाख - गंडई 20 लाख की स्वीकृति हुई
वनांचल वाशियों को अब सस्ते दर पर नही बेचना पड़ेगा वनोपज मिलेगा सही दाम
बीते कई सालों से हाट बाजार,शेड एवम व्यवस्थाओ के आभाव में वनोपज को ग्रामीण कोचियों को बेच देते थे।कोचिये भी मौका का फायदा उठाते हुए वनोपज को सस्ते दामो में खरीद लेते थे जिसके चलते ग्रामीणों को मेहनत के अनुरूप फल नही मिल पाता था परंतु शेड निर्माण के बाद ग्रामीणों को मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा।जिससे ग्रामीण और गाव का विकाश होगा।
शेड निर्माण के बाद निम्न वनोपज की इस प्रकार होगी खरीदी
शेड निर्माण किये जाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीण इन शेडो में बेल गुदा,ईमली बीज,महुवा,कालमेघ,नागरमोथा, शहद,जामुन बीज,सालबीज,चिरौंजी गुठली, हर्रा,बेहरा,चरोटा बीज,गिलोय,भेलवा,कुसुमी लाख,रंगीनी लाख,कुल्लू गोंद,वन जीरा बीज ,बेहरा कचरिया,वन तुलसी बीज ,चिरायता आदि की बिक्री कर सकेंगे।इन वनोपजों की खरीदी राज्य सरकार 2 रुपये प्रतिकिलो की कमीशन की दर पर एस. एन. जी.के माध्यम से खरीदी करेगी।
वनांचल क्षेत्र में जल्द दूर होगी पेय जल व स्ट्रीट लाईट की समस्या
जल जीवन योजना के अंतर्गत सभी पंचायतो में पाईप लाईन का विस्तार जल्द करने के लिए
पंचायतों में सर्वे का कार्य चल रहा है कुछ ग्रामो में कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।साथ ही अटल ज्योति योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सोलर पैनल सिस्टम के तहत स्ट्रीट लाईट जल्द ही लगाया जाएगा ।
वनांचल के महिलाओ और महिला सशक्तिकरण के लिए श्री मति पाल गंभीर रहती हैं,चुकी उक्त क्षेत्र महिला समूह का कुनबा हैं,श्रीमती पाल क्षेत्र की महिलाओ से लगातार उनके विकाश के लिए सशक्त सम्पर्क बनाए रहती हैं महिलाओ को स्वालंबी बनाने का प्रयास करती रहती हैं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समय समय पर अवगत कराना जैसे मछली पालन,मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूवर पालन ,मशरूम उत्पादन,फेंसिंग पोल,ईट निर्माण, ओर्गानिक खाद ,बाड़ी योजना ईत्यादी जिससे मातृशक्तिओ को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके व वे आत्मनिर्भर बन सके।
वन मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री माननीय रूद्र गुरु जी एवं श्रीमती ममता राजेश पाल का इन्होंने जताया आभार
वनांचल क्षेत्र की समस्याओ और आवश्यकताओ को उच्च अधिकारी और मंत्रियों तक पहुचाने के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्या श्रीमती ममता राजेश पाल एवम उन समस्याओ और आवश्यक्ताओ पर त्वरित फैसला लेते हुए वन मंत्री द्वारा 1 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर मंगला ध्रुवे ,प्यारे लाल धुर्वे ,रोहित सिह पुलस्त्य ,देवलाल पुलस्त्य, राधा मोहन दास वैष्णव,घूरेलाल नागवंशी, दिलीप नागवंशी ,शेर सिंह मंडावी,सुखनंदन साहू, गोवर्धन मेरावी ,मनहरण साहू , भारत, सोनी,तहमीद खान,कुम्भलाल धुर्वे, कादरी ,परमात्मादास मानिकपुरी,भानु यादव,गौकरण,दिनेश बोरकर , गफ्फार खान, लक्षमन विश्वकर्माव ,शुभम शर्मा ,सुरेश साहू,गौकरण सोनवानी,केशव निषाद, यसवंत शर्मा,निलेश मेहरा,ढ़ालेश्वर देवागन,ओमकार अग्रवाल,भागचंद साहू,भरत सोनी,रिंकु पाण्डे,तिलक कुंभकार,प्रतिक शर्मा,पंकज रजक,सुरेश झारीया,दसरत पटेल,योगेश खुशरो,राघव मांडवी,भरत जायसवाल,विजय झारीया, एवम अन्य सभी ने आभार जताया है।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.