अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अयोध्या -- अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आज अयोध्या सर्किट हाऊस में संपन्न हुई जिसमें शिलान्यास की तारीख पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को ट्र्स्ट की तरफ से 03 अगस्त और 05 अगस्त की तारीख भेजी गयी है लेकिन शिलान्यास की तारीख पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा। इसके अलावा बैठक में मंदिर की ऊंँचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। मंदिर के नक्शे में बदलाव करते हुये निर्णय लिया गया कि अब मंदिर में 03 की जगह 05 गुम्बद होंगे। मंदिर की ऊंँचाई भी प्रस्तावित नक्शे से अब ज्यादा होगी। प्रस्तावित राम मंदिर की लंबाई 268 फीट, चौड़ाई 140 फीट और ऊंँचाई-128 फीट तय की गयी है। इसके अलावा मंदिर में 212 खंभे होंगे. जिसमें से पहली मंजिल में 106 खंभे और दूसरी मंजिल में 106 खंभे बनाये जायेंगे। प्रत्येक खंभे में 16 मूर्तियां होंगी और मंदिर में दो चबूतरे भी होंगे। अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर पीएम के अयोध्या कार्यक्रम को लेकर कोई बात सामने नहीं आयी है जबकि ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या के संत लगातार पीएम मोदी से अयोध्या आने को लेकर आग्रह कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.