
हितेश मानिकपुरी रायपुर । छत्तीसगढ़ के छुईखदान विकासखंड में सभी स्कूलों में सभी ऑनलाइन पढ़ाई सीजी स्कूल डॉट इन के माध्यम से वर्चुअल क्लास ली जा रही है प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला में हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल सभी शालाओं में सभी शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट कर दी गई हैं एवं सीजी school.in में लिंग भी जनरेट की जा रही है साथ ही साथ बच्चों को शिक्षकों के प्रयासों से फोन कॉल व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास में जुड़ने के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही है पढ़ाई तुंहर दुआर की पांच सदस्यीय दल की दल प्रभारी शिक्षिकाश्रीमती शिवांगी पसीने द्वारा अपने कार्यों का पूर्ण ईमानदारी के साथ क्रियान्वयन करते हुए सभी शिक्षकों एवं पालकों से संपर्क बनाते हुए ऑनलाइन पढ़ाई को अपने ब्लॉक में सफल क्रियान्वयन रूप प्रदान करते चली जा रही हैं वे स्वयं ऑनलाइन क्लास लेती हैं इसमें अन्य ब्लॉक अन्य डिस्ट्रिक्ट के शिक्षक साथी भी जुड़ते हैं शिक्षिका भी स्वयं अपने ब्लॉक के शिक्षक साथियों के साथ जुड़ कर उनकी समस्याओं का निवारण एवं ऑनलाइन क्लास में जुड़े बच्चों को आने वाली समस्याओं किस तरह से उनके शिक्षकों ने समस्याओं का समाधान किया इस बारे में भी पूछती हैं उन्होंने एक हाई स्कूल की क्लास ज्वाइन की उस स्कूल का प्रथम दिवस था जब उन्होंने अपनी वर्चुअल क्लास स्टार्ट की उसमें शुभम देवांगन नाम के एक छात्र हैं बताया कि मैम हमें ऑनलाइन पढ़ाई में बहुत दिक्कतें आ रही थी हमें ववेबेक्स ऐप डाउनलोड नहीं करते बन रहा था नेटवर्किंग प्रॉब्लम हो रही थी परंतु हमारे ददरिया सर ने हमें कॉल किया हमारे घर आकर संपर्क किए और उस के माध्यम से आज हम ऐप डाउनलोड किए हैं और हम पढ़ाई कर रहे हैं और हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अन्य अपने जो मित्र हैं उन्हें अपने साथ बैठाकर हम पढ़ाई कर रहे हैं हमारे शिक्षक निरंतर प्रयासरत हैं आपने हमारी समस्याओं को जाना और उसका निराकरण किया इसके लिए छात्र ने पशीने मैडम को बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया और साथ में वहां के शिक्षक साथियों ने भी उन्हें धन्यवाद प्रदान करते हुए आगामी इसी तरह से मार्गदर्शन बनाए रखने के लिए कहा यह छात्र छुईखदान संकुल के हाई बालक हाई सेकेंडरी स्कूल छुईखदान का है जिन्होंने अपने वर्चुअल क्लास में श्रीमती शिवांगी पसीने से चर्चा की एवं वहां के शिक्षकों ने भी अपनी समस्याओं का साझा करते हुए समाधान प्राप्त किया ।इसी तरह पसीने मैडम के द्वारा अन्य वर्चुअल क्लास में भी वे जुड़कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करती है एवं बच्चों को भी पढ़ाई के लिए निरंतर तत्पर रहते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल के माध्यम से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपने शिक्षकों तक होमवर्क भी प्रदान करें और शिक्षकों को भी यह बताया गया कि आप भी उनके होमवर्क की जांच कर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से उन तक पहुंचाएं cgshool.in में भी होमवर्क समिट करें और जो भी कंटेंट आप कर रहे हैं उसे भी वहां पर समिट करें इस तरह से छुईखदान ब्लॉक के प्रत्येक स्कूल में वर्चुअल क्लास का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो रहा है और शिक्षक प्रत्येक रूप से प्रयासरत हैं कि पढ़ाई को घर-घर उनके द्वार द्वार पर पहुंचाया जा सके ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.