लोकेशन -जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ नगर पंचायत
नाग पंचमी के अवसर में नवागढ़ क्षेत्र में मची धूम
भक्तों के बीच जागरूकता का दिख रहा असर
छत्तीसगढ़ के आंचलिक त्योहारों में नाग पंचमी का एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है इसी के अंतर्गत नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के भुह फोड़ लिगेश्वर महादेव भौषा डोर शीतबाबा सहित इसी प्रकार के अन्य आस्था व भक्तिमय केंद्रों में नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीणो के द्वारा पहुंचकर दूध लाई का चढ़ावा दिया जा रहा है पर यह नहीं कि यहां इस अवसर पर मची धूम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा हो बल्कि इन मंदिरों में पहुंचने वाले भक्तों के द्वारा स्व मेव ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है

यहां तक कि भक्त सैनिटाइजर तथा हैंडवाश लेकर भी पहुंच रहे हैं और लोगों को पूजा अर्चना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा भक्त एक के बाद एक पहुंचकर मंदिरों में दूध लाई का चढ़ावा देकर यथाशक्ति पूजा अर्चना किया जा रहा है इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि मंदिरों में भक्तों का अनावश्यक भीड़ जटुने ना पाए जैसा कि वर्तमान में जांजगीर चांपा सहित पूरे प्रदेश ।में संपूर्ण लॉकडाउन जारी है जिसका प्रभाव नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के मंदिरों में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है बीते सालों के अपेक्षा इस वर्ष नाग पंचमी फिका दिखाएं पढ़ रहा है
बाईट रामकुमार केसरवानी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.