छुईखदान तीन दिवस पहले ग्राम भीमपुरी मे राजाराम वर्मा का मृत्यु हुआ था जिसे अंतिम संस्कार के लिए शवदाह' करने मुक्तिधाम तक ले जा चुके थे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी छुईखदान शशिकांत सिन्हा द्वारा किसी प्रकार की देरी नही करते हुए सक्रियता दिखाई और तत्काल भीमपुरी ग्राम पहुंचे एवं शव को हिरासत मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए ला लिया गया जिसमे यह पाया गया की राजाराम वर्मा का हत्या की गई है जिसके पश्चात अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री जी सी पति के मार्गदर्शन मे पुलिस की जांच समिति का गठन छुईखदान थाना मे किया गया तीन दिवस बाद थाना प्रभारी शशीकांत सिन्हा के जांच पड़ताल के पश्चात अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई जिसमे पाया गया राजाराम वर्मा मृतक के भाई चंद्रेश वर्मा उम्र 36 वर्ष एवं भतीजा तिलेश्वर वर्मा 22 वर्ष ने हत्या करना स्वीकार किया दोनो को मेमोरेंडम कथन के आधार पर घर की बाड़ी मे छानबीन की गई जहां हरे रंग का प्लास्टिक रस्सी को पुलिस द्वारा बरामद किया गया आरोपियो ने गला घोट कर मारना स्वीकार किया हत्या करने के बाद चंद्रेश वर्मा एवं तिलेश्वर वर्मा ने राजाराम वर्मा के शव को बाड़ी से उठाकर खेत मे फेक दिया मृतक राजा राजाराम वर्मा शराब पीने का आदी था इसलिए घर में लड़ाई झगड़ा होना आम बात थी इसी बात से परेशान होकर आरोपियो ने हत्या करना स्वीकार किया आरोपियो को ज्युडिशल रिमांड पर भेजा गया है छुईखदान मे ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कत्ल के जुर्म को तीन से चार दिवस के अंदर सुलझा लिया गया हो निश्चित ही नए थानेदार शशिकांत सिन्हा के सक्रियता का यह परिणाम है जो इतनी बड़ी उलझी हुई अपराध को सुलझाने मे सफलता प्राप्त की है अनुविभागीय अधिकारी जीसी पति के मार्गदर्शन मे यह बहुत बड़ी सफलता है पति सर ने बताया कि अपराधी ने कत्ल करने के नमूना के साथ अपराध स्वीकार किया है जिसके चलते अपराध क्रमांक 154/2020 धारा 302 ,201 भादवी दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है घरवालो एवं आसपास रहने वाले लोगों से सूक्ष्मता के साथ पूछताछ करने पर अपराधियो का पता चला और उनको हिरासत मे लिया गया उपरोक्त कार्रवाई में। उप.निरी.विमल लावनिया उप निरी.डी.राम वर्मा सउनि नरेंद्र गहीने ,सउनि नारायण लाल सिन्हा ,प्र.आर.917 आशुतोष सिंह राजपूत ,म.प्र.आर.172 शिमला उसारे ,आर.1735 किशोर मार्बल ,आर. 731 गणपत नायक, आर.1731 उदय शंकर ब्रेड आर.1266 नरेंद्र रजक, आर. 759 विकास राजपूत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.