मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के कुशल मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंहा एवं उप पुलिस अधीक्षक दिनेशवरीनंद के निर्देश में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक विनोद मण्डावी चौकी उप निरीक्षक मो. तारीक हरीश एवं उनकी टीम द्वारा विवेचना के प्रकरण में आरोपी अनुराग बंजारे पिता बलीराम बंजारे उम्र 20 वर्ष साकिन बिरगहनी
(ब) थाना बलौदा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को आज दिनांक 20/07/2020 के 13:15 बजे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर निर्णायक रिमांड विशेष न्यायालय फास्ट्रेक कोर्ट जांजगीर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद मण्डावी थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक मो. तारीक हरीश, प्र.आर. 155 अरुण कुमार सिंह , आरक्षक 421 सुधीर साहू आरक्षक 03 संत कुर्रे, आरक्षक 309 राजेंद्र कहरा महिला आरक्षक 377 राम कुमारी मार्को का सराहनीय योगदान रहा।
नरेंद्र कुमार एवं लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.