खेती-किसानी
हितेश मानिकपुरी रायपुर । छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के पैलीमेटा जंगलपुर घाट अंचल मे पिछले सप्ताह हुई बारिश से किसानों के चेहरे में थोड़ी ख़ुशी कि लहर देखी जा रही थी, मगर चार पांच दिनों से अंचल में बारिश नही होने से किसानों को अल्प वर्षा की चिंता सता रही है। किसानों के धान के फसल की बियासी करने लायक हो गया है। किसान झमाझम बारिश के इंतजार में है। खेतीहर किसान खेतों की ओर रुख करने लगे है। धान के रोपा लगाने का काम तेजी से करने लगे है। लगभग सभी किसानों ने अपनी बोआई का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसी तरह क्षेत्र में सोयाबीन, तिल, अरहर, मुंग, उड़द की बोआई भी पुरी हो चुकी है। लेकिन पर्याप्त वर्षा ना होने के कारण किसान चिंतित है।
खेतों में पर्याप्त पानी नहीं
खेतों मे जहां पर्याप्त पानी नही है, वहीं ट्युबवेल एवं हैंडपंपो का जल स्तर तेजी से नीचे गिरती जा रही। जिले के सभी क्षेत्रों की अपेक्षा सावन का माह चल रहा है है मगर अभी तक क्षेत्र में कम बारिश हुआ है। इसी प्रकार ट्युबवेल बोर वालो के यहां रोपा लगाने के कार्य में तेजी आई है। क्षेत्र का प्रमुख फसल धान है। ऐसे में किसान खेतों मे रोपा लगाने निदाई करने में व्यस्त है। पिछले वर्ष अंचल में सुखा पड़ा था। मगर इस वर्ष किसानों को पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छी बारिश की उम्मीद में किसान खेती किसानी के कार्य को लगन से करने मे लगे हुए है। किसानों को रोपा लगाने, निदाई करवाने के लिए पर्याप्त मजदूर नही मिल रहे है। किसान सुबह से ही खेतो कि ओर निकल पड़ते है और देर शाम तक घर पहुँच रहे है जिससे दिन में गांव में सन्नाटा रहता है।
रोपा लगाने से ज्यादा बोआई करते हैं
आधुनिकता के इस युग में आज भी अंचल के किसान पुरानी पद्धति से खेती कर रहे है और हाथों से रोपा लगवा रहे है। क्षेत्र के किसान रोपा लगाने से ज्यादा सीधे खेतो में धान की बीज डालकर बोआई करते है। क्षेत्र के पैलीमेंटा जंगलपुर घाट , ठाकुरटोला ,भदेरा , सिंगापुर बेलगाँव, लमरा , मानपुर पहाड़ी , मोहगांव , गर्रा , अचानकपुर ,जीराटोला ,बगदुर ,
नर्मदा गंडई , पंडरिया , ढाबा , सड़क अतरिया ,
साल्हेवारा ,खादी ,देवपुरा रायपुर , बकरकट्टा, सहित क्षेत्र मे रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है। क्षेत्र के किसानों सहित लोगों को इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है। इस वर्ष किसानों को पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छी बारिश की उम्मीद में किसान खेती कार्य को लगन से करने में लगे हुए है।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.