छत्तीसगढ़
संघ ने विधायक अरुण वोरा, कलेक्टर श्री भूरे संचालक दिव्या मिश्रा के प्रति जताया आभार*
हितेश मानिकपुरी रायपुर । पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग के भारी विरोध के चलते शहरी क्षेत्र दुर्ग की परियोजना अधिकारी नीरू सिंह को अंततः स्थानांतरित स्थान खैरागढ़ के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। श्रीमती सिंह को कार्यमुक्त किये जाने से पर्यवेक्षक संघ में जबरदस्त खुशी का माहौल रहा।
संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विद्याभूषण दुबे के अनुसार श्रीमती सिंह के साथ कार्य कर रहे पर्यवेक्षकों नें संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, कलेक्टर दुर्ग, क्षेत्रीय विधायक अरुण वोरा को सौपे ज्ञापन में एक महिला पर्यवेक्षक के डिप्रेशन में जाने के लिये सीडीपीओ को जिम्मेदार ठहराया था।साथ ही सामुहिक तौर पर पर्यवेक्षको को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उन्हें रिलीव किये जाने की मांग की गई थी। आज जैसे ही सीडीपीओ नीरू सिंह को खैरागढ़ के लिए कार्यमुक्त किये जाने की जानकारी पर्यवेक्षको को मिली तो उनके बीच जश्न का माहौल बन गया। श्री दुबे ने बताया कि श्रीमती सिंह दुर्ग परियोजना ग्रामीण, धरसींवा परियोजना में पदस्थापना के दौरान भी विवादों में रहीं हैं।
*पर्यवेक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष मोनिका सुकतेल, विद्या ताम्रकार, दुर्ग संघ की सचिव श्रीमती देवकी साहू, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा लोनहारे श्रीमती छाया सिंग, श्रीमती दीप्ति शुक्ला , श्रीमती अनिता सिंग, श्रीमती श्यामली रॉय चौधरी, श्रीमती रूखमणी साहू, श्रीमति हुमेश्वरी चौरे, श्रीमती आरती बैस,*
प्रांताध्यक्ष रंजना ठाकुर, सचिव याचना शुक्ला, सलाहकार शशिकांत सिंह गौतम , प्रवक्ता विद्याभूषण दुबे नें विधायक अरुण वोरा, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, संचालक मबविवि दिव्या मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.