Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, July 10, 2020

देवघर : NDRF टीम द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर व आसपास के क्षेत्रों को किया जा रहा है सेनेटाइजेड :- उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय






देवघर   : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एवं जिलावासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ निरीक्षक श्री ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि पहड़ में बाबा मंदिर प्रांगण को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया। जिसके पश्चात देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमित पाये गये क्षेत्रों व उसके आसपास के इलाकों यथा- कमर्हे  गली, गोविन्द खवारे लेन, बैधनाथ लेन, श्यामा चरण मिश्र लेन, शिवगंगा गली, पशिम तोला, हरहिर बाड़ी, चाँदनी चौक आदि को पूर्णतः सेनेटाइजेड किया गया। साथ ही एनडीआरएफ के जवानों द्वारा सेनेटाइजेड करने के क्रम में लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सभी शहरवासियों से अपील की गयी है कि कोरोना संक्रमण को कोई भी व्यक्ति हल्के में न लें एवं इससे बचाव हेतु सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व को समझें, तभी जाकर हम कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।




कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का अक्षरशः पालन करें। सिर्फ इतना हीं नहीं सभी लोग अपने दैनिक जीवन में साफ-सफाई एवं मास्क, हैंडवॉश व सैनिटाइजर को शामिल करें एवम स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी एहतियाती उपाय अपनाएं। इसके अलावा  सभी लोग कृपया कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन के द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें व दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें, ताकि परस्पर सहयोग से हम इस मुश्किल घड़ी का सामना कर सकें। इसके अलावे एनडीआरएफ निरीक्षक श्री ओपी गोस्वामी द्वारा जानकारी दी गई कि सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है।




सोडियम हाइपोक्लोराइट एक क्लोरीन यौगिक है, जिसे अक्सर एक निस्संक्रामक या विरंजन एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट संक्रमित क्षेत्र या जगह को साफ करने के लिए एक डिसइन्फेक्टेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। हैंड सेनेटाइजर में आइसोप्रोपाइल एल्कोहल आता है ज्यादातर एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वाणिज्यिक ब्लीच सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है एवं ये कीटाणुनाशक के घटक हैं। ये एक कीटाणुनाशक है एवं वर्तमान में हॉस्पिटलों से लेकर घरों, ऑफिसों एवं मुहल्लों गलियों, कस्बों में इसका इस्तेमाल सफाई हेतु किया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad