छत्तीसगढ़
आज 09 अगस्त को सरैपतेरा में विश्व आदिवासी दिवस भी धूमधाम से मनाया जाना है जिसमे आज खैरागढ़ विधानसभा के विधायक राजा माननीय देवव्रत सिंह जी व
जिलापंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल का भी आगमन होना है।
इसी कड़ी में आज सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि पूरा सावन माह निराश रहे किसानों को बारिस ने आज लहलहा दिया आज भादो की षष्ठी तिथि हलछठ माता की भरपूर मेहरबानी साल्हेवारा अंचल में देखने को मिली आज सुबह से ही बारिस पूरे शबाब पर है और बादल जमकर बरस रहे है खूब बारिस आज इस क्षेत्र में सुबह से ही हो रही है जिससे आज त्योहारों में बारिस का बड़ा त्योहार हो गया।।
अंचल में उपरोक्त हलचल के बीच आज का मुख्य त्योहार संतानवती माताओं का हलछठ के व्रत के प्रति इस क्षेत्र की माताओ ने जबरदस्त उत्साह व उमंग के साथ मनाया सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिस के बावजूद पुलिस थाना चौक वार्ड नम्बर 16 में महिलाओं ने एकत्र होकर एक निश्चित स्थान में छाता लगाकर पूजा पाठ व आरती कर अपनी अपनी संतान के उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु जीवन,व उनके उन्नत जीवन की उपवास रहकर कामना की।सुबह से ही पूजा की तैयारियां जोरों पर थी सगरी की खोदाई जंगल से बेर की डाली,परसा पेड़ की डाली दोना पत्तल लाई महुवा,भैस का दूध,दही घी गोबर शिव पार्वती की मूर्ति गौरी गणेश,पसहर का चावल व अन्य सामग्रियां एक दूसरे के सहयोग से जुटाने में बरसते पानी मे व्यस्त रही व 4 बजे लगभग सामूहिक पूजा कर अपना उपवास पसहर के चावल व मिश्रित भाजी भैंस का दूध दही आदि ग्रहण कर पूर्ण किया।
इस कठिन परीक्षा के बीच वार्ड नम्बर 16 की महिलाओं ने कई पंडितों को पूजा करवाने फोन भी किया लेकिन सारे पंडित आज व्यस्त मिले तब मजबूर होकर उन्होंने अपने बीच मौजूद हिमांशु शुक्ला,दादू चक्रवर्ती,शनि शुक्ला,पिंकी चक्रवर्ती से अनुनय विनय कर कथा पढ़ने व आरती करवाने आग्रह किया ये छोटे छोटे बच्चों ने पंडित न मिलने पर कथा आरती करवाई।
इस अवसर पर पुलिस थाना चौक की महिलाओं में मुख्य रूप से श्रीमती मंगली बाई,श्रीमती जान्हवी चक्रवर्ती,श्रीमती उषा शुक्ला,व अन्य महिलाओं ने व्रत रख पूजा पाठकर अपनी संतानों के लिए उत्तम जीवन की कामना की।। *सबसे बड़ा त्यौहार तो अंचल में बारिस का हो गया जिसने किसानों के चेहरों पर जबरदस्त खुशियां बिखेर दी*।।
दिलीप शुक्ला के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.