महेन्द्र शर्मा बंटी
राजनांदगांव संस्कारधानी नगरी के हृदय स्थल में विराजित श्री सत्यनारायण मंदिर विभिन्न धार्मिक महोत्सव को सार्वजनिक रूप से एवं उत्साह पूर्वक मनाए जाने के लिए प्रसिद्ध है। अनेक पर्वो को यहां धूमधाम से मनाया जाता है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस मंदिर में पिछले 10 दशकों से मनाए जाने की जानकारी बुजुर्गों द्वारा दी जाती रही है। इस वर्ष यह जन्मोत्सव पर्व 12 अगस्त बुधवार को बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक बनाए जाने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, रामअवतार रुंगटा, निवृतमान अध्यक्ष विष्णु प्रसाद लोहिया सहित अध्यक्ष अशोक लोहिया ने जानकारी दी है कि श्री सत्यनारायण मंदिर में अखंड ब्रम्हांड नायक भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव परंपरागत रूप से भव्य सजावट के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति के प्रभारी राजेश शर्मा, श्याम खंडेलवाल, पवन लोहिया एवं लक्ष्मण लोहिया सहित मंदिर के आचार्य पंडित बद्री महाराज, पंडित कालू महाराज एवं पंडित सोनू महाराज तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार कर एवं नई पोशाक, वस्त्र आभूषण इत्यादि से सुसज्जित किया जाएगा। समिति के सचिव सुरेश अग्रवाल एवम् धर्मशाला प्रभारी राजेश अग्रवाल ( बालाजी ) ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से फूलों एवं विद्युत सज्जा के साथ सजाया जा रहा है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नाथा भाई रायचा एवं कृष्ण कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल एवम् सहसचिव रामावतार जोशी ने जानकारी दी है कि भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव 12 अगस्त को मध्य रात्रि में मनाया जाएगा। इस दौरान विशेष पूजा आरती के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर परम्परागत रूप से तैयार धनिया की पंजीरी, पंचामृत एवं मक्खन के प्रसाद का वितरण मध्य रात्रि जन्मोत्सव के पश्चात किया जाएगा। समिति के विधिक सलाहकार जुगल किशोर अग्रवाल ने नगर के धर्म प्रेमी माता बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि वर्तमान कोरेना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाकर ही भगवान के दर्शन हेतु दर्शनार्थी मंदिर आवे। मंदिर के अंदर सीमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर का उपयोग करने के पश्चात ही दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जावेगा। सभी दर्शनार्थी व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते हुए अपने आराध्य देव का दर्शन करेंगे एवं अपनी मनोकामना पूर्ण करेंगे, ऐसा विश्वास है। ज्ञातव्य है कि श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य सजावट की जाती है जिसे देखने हेतु संस्कारधानी नगरी की धर्म प्रेमी जनता लालायित रहती है। सभी से सहयोग का आग्रह करते हुए दर्शन हेतु पधारने का निवेदन समिति ने किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.