एकीकृत बाल विकास परियोजना पामगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका के कुल 10 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 21 जुलाई 2020 से प्रारंभ की गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2020 है।
ग्रामवार,नगर पंचायत हेतु वार्डवार कार्यकर्ता,मिनी कार्यकर्ता,सहायिका के रिक्त पदों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदिका को उसी ग्राम,नगर पंचायत की निवासी होने की स्थिति में उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है। आवेदन पत्र आवेदित पद एवं केंद्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। कार्यकर्ता/मिनी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं सहायिका पद के लिए 8वीं होना चाहिए। इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा साधारण,पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। आवेदन की शर्त तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय पामगढ़ एवं जनपद पंचायत पामगढ़ तथा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता हैं।
*लक्ष्मी महंत बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.