पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मटेकटा चौक के पास एक व्यक्ति पुराना पम्प इस्तमाल किया हुआ बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है ।सूचना की तस्दीक करने पुलिस माटेकटा चौक पहुच कर रेड कार्यवाही कर चार नग सबर्सिबल पम्प पुराना इस्तमाल किया हुआ छोटा बड़ा पम्प इस्तमाली कीमत 20000 रु को जप्त किया गया। आरोपी अर्जुन वर्मा पिता सुखलाल वर्मा 41 वर्ष साकिन पथरी थाना डोंगरगांव से मोटर पम्प के सबंध में पुछताछ करने पर रात्रि में कुँए और खेत मे लगे मोटर पंम्प को चोरी करना बताया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4) जाफौ0 379 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त मामले को सुलझाने में प्र0आर0 388 चंद्रभान मंडावी आर0 1583 परिवेश वर्मा आर01154 सुखित यादव थाना डोंगरगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मटेकटा चौक के पास एक व्यक्ति पुराना पम्प इस्तमाल किया हुआ बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है ।सूचना की तस्दीक करने पुलिस माटेकटा चौक पहुच कर रेड कार्यवाही कर चार नग सबर्सिबल पम्प पुराना इस्तमाल किया हुआ छोटा बड़ा पम्प इस्तमाली कीमत 20000 रु को जप्त किया गया। आरोपी अर्जुन वर्मा पिता सुखलाल वर्मा 41 वर्ष साकिन पथरी थाना डोंगरगांव से मोटर पम्प के सबंध में पुछताछ करने पर रात्रि में कुँए और खेत मे लगे मोटर पंम्प को चोरी करना बताया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4) जाफौ0 379 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त मामले को सुलझाने में प्र0आर0 388 चंद्रभान मंडावी आर0 1583 परिवेश वर्मा आर01154 सुखित यादव थाना डोंगरगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.