महेन्द्र शर्मा बंटी-धर्म नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में आयोध्या श्री राम मंदिर भूमिपूजन के शुभ अवसर पर विभिन्न आयोजन सम्पन्न हुए
जिसमे सर्वप्रथम श्री हनुमान चौक में भगवा ध्वजारोहण ततपश्चात महावीर मंदिर प्रांगण में मुछ वाले हनुमान जी राम जी की महाआरती सम्पन्न हुई
मंदिर प्रांगण से युवाओं ने जयकारे के साथ बधाई रैली निकली व सभी को मिठाई खिला कर खुसी बाटी व दोपहर हनुमान भक्तो ने महावीर तलाब के समीप वृक्षारोपण किया
व मां बम्लेश्वरी चौक ओर नवीन ध्वजा लगया संध्या प्रगाण में दीप जला कर उत्सव मनाया गया व हनुमान भक्तो ने चौक चौराहों पर आतिशबाजी कर खुशियां बाटी।
समिति सदस्य आलोक प्रताप सिंह ने बताया इन सब के बीच मुख्य आकर्षक का केंद्र 21 kg के अनाजो की रंगोली प्रकाश टांक आर्ट ग्रुप के द्वारा बनाई गई जिसे श्री हनुमान चौक में रखा गया जिसमें अनाज- चावल,चना दाल,राहर दाल,राजमा,मुगदाल,मसूर दाल,साबूदाना,बुट्टा दाना,चाय पत्ती आदि का प्रयोग किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.