मध्यप्रदेश, बालाघाट
बालाघाट । हमारे भारत देश कि अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण अंचलों में निवास करती हैं , इन ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार प्रति वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती हैं , लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदे व जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपनी जेब भरा जा रहा हैं , जिससे शासन की कोई भी योजना का लाभ ग्रामीण अंचलों के लोगों को यथावत नहीं मिल पाता है , एक ऐसा ही मामला बालाघाट जिले अंतर्गत चांगोटोला क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमरवाही का है
जहां पंचायत चमरवाही सचिव मुकेश चौधरी द्वारा हितग्राही बीजापुरी निवासी लोखेलाल चौधरी जो विगत कई वर्षों से पंचायत निर्माण कार्यों में मजदूरी नहीं करता लेकिन सचिव मुकेश चौधरी ने लोखेलाल चौधरी के खाते में पंचायत निर्माण कार्यों में घोटाले कर 2 बार अवैध रूप से राशि डालकर लोखेलाल चौधरी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मुकेश चौधरी के द्वारा राशि वसूला गया । 2 बार राशि वसुलने के बाद भी सचिव मुकेश चौधरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और तीसरी बार मुकेश चौधरी ने लोखेलाल चौधरी के खाते में 6000रु डालने की बात बोलकर नोखेलाल चौधरी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर 6000रुपयो कि मांग कि जा रही हैं लेकिन इन भ्रष्ट पंचायत कर्मियों द्वारा खूलेआम शासन के लाखों रुपयों का बंदरबांट किया जाने के बावजूद भी शासन द्वारा कोई कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया जा रहा है जिससे प्रतित होता है कि भ्रष्ट पंचायत कर्मि व जनपद पंचायत , जिला पंचायत के अधिकारी भी आये दिन खूलेआम हो रहे भ्रष्टचार में बराबर कि भागिदारी निभा रहे हैं । जब हमारी मिडिया टीम मामले की जानकारी लेने सचिव मुकेश चौधरी के पास पहुंची तो मुकेश चौधरी ने अपने काले करतुतो से पल्ला झाड़ते हुए इस मामले में कुछ कहने से इंकार कर दिया।
सी एन आई न्यूज बालाघाट से आनंद रनगिरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.