रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर में दैनिक साथी संदेश के संपादक व ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मलय बैनर्जी, वरिष्ठ पत्रकार आदेश ठाकुर एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जेमेश चावड़ा ने सौजन्य मुलाकात की उक्त मुलाकात के अवसर पर श्री बनर्जी ने महंत श्री को दैनिक समाचार पत्र साथी संदेश की प्रतियां भेंट की तथा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर बधाई दी मुलाकात के अवसर पर श्री महंत राम सुंदर दास जी ने बताया कि आज दूधाधारी मठ में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें श्री राम जी का विशेष रूप से स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। ऐसा श्रृंगार मठ में अब तक मात्र तीन अवसमरों पर किया जाता रहा है। ये अवसर हैं रामनवमी, दशहरा तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के ऐतिहासिक महत्वपूर्ण उत्सव अवसर पर श्री राघवेंद्र सरकार रामजी का स्वर्ण श्रृंगार कर पूजा अर्चना व भजन आदि का आयोजन होगा। उक्त अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का राजेश्री डॉ. महंत रामसुन्दर दस जी महाराज ने आग्रह किया।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.