अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पटना -- पीपल नीम तुलसी अभियान के द्वारा हमेशा की तरह वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में भी दिव्यांग पौधों के संरक्षण कार्य में जनजागृति लाने हेतु दिव्यांग पौधा कल्याण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पांँच दिव्यांग पौधारोपण करने वाले पर्यावरणप्रेमियों को पर्यावरण योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का अभियान संगठन द्वारा चलाया जा रहा है। संगठन के संस्थापक डा० धर्मेन्द्र कुमार ने दुरभाष के माध्यम से अरविन्द तिवारी को बताया कि आज हर प्राणी दूषित वायु लेने के लिये मजबूर हैं जिसके चलते विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ हो रही हैं। वृक्ष ही हमें शुद्ध हवा दे सकती है , इसलिये वृक्षों का संरक्षण जरूरी है। इसी उद्देश्य को मंजिल तक पहुँचाने के लिये पीपल नीम तुलसी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से देश के कोने कोने के अलावा विदेशों में भी जागृति आयी है और लोग अपने अपने आस पास के दिव्यांग पौधा का संरक्षण संवर्धन के प्रति संवेदनशील भी हुये हैं। हमने अभी तक चालीस पर्यावरण योद्धाओं को प्रमाण पत्र दिया है साथ ही अपील भी की है कि सभी लोग कम से कम पाँच लोगों को इस दिव्यांग पौधा संरक्षण कार्य से जरूर जोड़ें ताकि हमें और हमारी आनेवाली पीढ़ियों को शुद्ध प्राकृतिक हवा मिल सके। उन्होंने बताया कि अभी उनके संगठन से जुड़कर हर्षप्रभा गाजियाबाद उत्तरप्रदेश , ई पियुष गुप्ता कन्नौज उत्तरप्रदेश , संजय पाठक मथुरा उत्तरप्रदेश , रश्मि मिश्रा कन्नौज उत्तरप्रदेश , सुश्री चौधरी सरिता पटेल उत्तरप्रदेश , डॉ० ओ० पी० चौधरी काशी उ०प्र० , अनुज शाक्य, कन्नौज उत्तरप्रदेश , ईहा दीक्षित मेरठ उत्तरप्रदेश , गौतम रजक जमालपुर बिहार , विरमानी कुमार नालंदा बिहार , अजाज भागलपुर बिहार , दीपक रजक जमालपुर बिहार , सुनील रजक जमालपुर बिहार , पिंकी पाण्डेय जमालपुर बिहार , बोला रजक जमालपुर बिहार , नीतीश कुमार मुंगेर बिहार , राजकिशोर सिंह मुजफ्फरपुर, बिहार , मुकेश कुमार जमुई बिहार , विंदेश्वरी मंडल जमुई बिहार , गीता भारती जमुई, बिहार , नंदलाल जमुई बिहार , मोहित भुषण जमुई बिहार , भावानंद जी जमुई बिहार , विवेक कुमार जमुई बिहार , निर्मला पाठक, समस्तीपुर बिहार , मंटु कुमार मधुबनी बिहार , निर्मल झा मधुबनी बिहार ,
वर्षा अग्रवाल ब्यावरा मध्यप्रदेश , योगेन्द्र सिंह नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश , रितेश मेहरा नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश , गायत्री चौधरी,गरोठ, मध्यप्रदेश , अम्बिका महाराणा, भुनेश्वर, उड़ीसा , डॉ० बाबूलाल सैनी सीकर, राजस्थान , ज्योति डांगवाल दिल्ली , श्री कृष्ण केरल , मनोज कुमार फरिदाबाद हरियाणा , सत्य राजा पश्चिम बंगाल , सुरेश शर्मा जनकपुर धाम, नेपाल एवं छत्तीसगढ़ की टीम में डॉक्टर अल्पना देशपांडे के साथ श्रीमती रीता पांडेय , कुमारी सत्या यादव , कुमारी अंजली पाल , कुमारी पूजा चतुर्वेदी , कुमारी त्रिवेणी यादव , कुमारी वर्षा पांडेय , कुमारी कुसुम नायक , कुमारी दीप्ति नेताम , कुमारी पूजा जोशी , कुमारी आयुषी पांडेय , कुमारी निधि झा दिव्यांग पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं , इन सबका योगदान अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है और भविष्य में भी इन सबसे इसी तरह का समुचित सहयोग अपेक्षित है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.