अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा - जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल में बीती रात नेशनल हाइवे 49 में अज्ञात वाहन ने संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा के कार CG02 AU 0325 को अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं वहीं चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि लेकिन हादसे के वक्त संयुक्त कलेक्टर कार में मौजूद नहीं थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गये हैं और काफी मशक्क्त के बाद कार में फंँसे लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। टक्कर मारकर वाहन फरार हो गया है , पुलिस मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.