लक्ष्मी महंत बलौदा ब्लाक रिपोर्टर
यहां सड़क की स्थिति बिगड़ी हुई है जगह -- जगह पर गड्ढा है जिसमें बरसात के मौसम में होने वाली बारिश के पानी गड्ढ़ा में भरा रहेता है जिसके कारण ग्रामीण को आने --जाने में परेशानियां होती है साथ ही साथ बाहर से आने जाने वालों को भी परेशानियां कि सामना करना पड़ता है।
साथ ही साथ सड़क पर बार --बार दुर्घटना घटता रहेता है, जिसके कारण आगे भी दुर्घटना घटने की संभावना है इसलिए शासन प्रशासन से पुनः निवेदन है कि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाये ।
रिपोर्ट लक्ष्मी महंत , नरेंद्र कुमार की ..।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.