लक्ष्मी महंत के साथ दीपक यादव जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
बाराद्वार थाना अंतर्गत लॉकडाउन के वजह से सादी में निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले वासियों के द्वारा मारपीट करने पर आरोपियों को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के बाराद्वार। थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरपारा है जहां पर पार्थी नरेश कुमार टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके भाई की शादी में लॉक डाउन की वजह से गांव के लोगों को निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले के है 9 लोगो के , द्वारा स्टम्प लाठी, डंडा, पत्थर, से मारपीट किया गया था जिस पर रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 452 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था जिस पर आज आरोपि श्यामलाल सतनामी पिता छोटूराम उम्र 50 वर्ष ,आनंद कुमार पिता श्यामलाल सतनामी उम्र 18 वर्ष , सखाराम पिता श्यामलाल सतनामी उम्र 20 वर्ष , भगवानदास पिता श्री राम सतनामी उम्र 54 वर्ष , रेशम लाल चंदन पिता भगवान दास उम्र 21 वर्ष , हरीश कुमार टंडन पिता भगवान दास टंडन उम्र 19 वर्ष , मोतीलाल पंकज पिता झाड़ू लाल पंकज उम्र 21 वर्ष , लव कुमार पिता संतराम टंडन 29 वर्ष , तिलक टंडन की उम्र 19 वर्ष सभी सभी को डूमरपारा से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े
आरक्षको का विशेष योगदान रहा है!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.