अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- दिवंगत नेता राज्यसभा सांसद अमर सिंह का पार्थिव शरीर सिंगापुर से आज चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाया गया। इन दौरान उनकी पत्नी और बेटियाँ साथ थी। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके घर छतरपुर में रखा गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने वहां पहुंँचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कल सुबह छतरपुर श्मशान घाट में उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण उनके अंतिम संस्कार में बहुत कम संख्या में लोग पहुंँचेंगे। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता का 2011 में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार दोपहर सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे , कुछ ही दिन पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.