अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है । इस मौके पर आयोजित अटल समाधि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई नेता अटल समाथि स्थल "सदैव अटल" पहुँचकर उनको श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुये प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (रविवार) दूसरी पुण्यतिथि है. 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में वाजपेयी का निधन हो गया था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.