बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – सात पत्ती सोने का लकेट वजनी 8.750 MG कीमती करीबन 38,000/- रूपये, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद - 03 आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर । बेमेतरा में दिनांक 24.07.2020 को प्रार्थिया श्रीमति सातबाई जांगडे ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.07.2020 को रात्रि अपनी भैंस को बांधकर चारा भूंसा देकर अपने बच्चों के साथ घर के छत में सोई थी रात्रि करीबन 02.30 से 03.00 बजे के मध्य भैंस के चिल्लाने की आवाज को सुनकर उठकर देखी तो भैंस गेरवा से छुडाकर घर के सामने खेत में चर रही थी तब मैं उसे बांधने के लिए छत से नीचे उतरकर भैंस को छेककर वापस बांधने ला रही थी वहीं पर अंधेरे में तीन आदमी खडे थे । मैं अपने गले में सात पत्ती सोने का लकेट जिसमें बीच का लकेट बडा और 06 लाकेट छोटे वजनी 8.750 MG कीमती करीबन 38,000 रूपये पहनी थी जो चोरी करने की नियत से मेरे घर में आये थे और मेरे गले के लकेट को चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र 384/2020 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने तत्काल माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान दिनांक 02.08.2020 को संदेही चेतन साहू ऊर्फ छोटु ग्राम बाबा मोहतरा को उक्त् चोरी की घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को अपने साथी कमल बंजारे, राजकुमार साहू के साथ मोटर सायकल में जाकर चोरी करना स्वीकार किये। तीनो आरोपियो चेतन साहू ऊर्फ छोटु, कमल बंजारे, राजकुमार साहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती करीबन 40,000/- रूपये व चोरी गये मशरूका सात पत्ती सोने का लकेट वजनी 8.750 MG कीमती करीबन 38,000/- रूपये एवं मोबाईल कीमती करीबन 3000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 81,000/- रूपये को सक्षम गवाहो के समक्ष बरामद किया गया।
आरोपियो 1. कमल प्रसाद बंजारे ऊर्फ छोटू पिता सनत बंजारे उम्र 31 साल साकिन बेमेतरा 2. राजकुमार साहू ऊर्फ गोलू पिता कमल नारायण साहू उम्र 22 साल साकिन बाबामोहतरा 3. चेतन साहू ऊर्फ छोटु पिता बहल राम साहू उम्र 20 साल साकिन बावा मोहतरा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.08.2020 माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा प्र. आर. प्रदीप तिवारी, प्र. आर. मोहित चेलक, आर. संदीप साहू, आर. जितेन्द्र वर्मा, विक्रम सिंह, आर. पंचराम घोरबंधे, महिला आर. सुशीला ध्रुव एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल थे।
बेमेतरा से देव यादव के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.