मध्यप्रदेश
बालाघाट किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलेगा चाहे उनके पास कितनी भी जमीन हो। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को खाते में सालाना 6,000 रुपए जमा करेगी। ये 6,000 तीन किस्तों में किसानों के खाते में जमा होंगे। इस योजना देश 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
इस योजना का लाभ सभी किसानों को देने का फैसला 31 मई को हुई नई राजग सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किया गया गया था। इससे पहले इस योजना में 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को ही रखा गया था। लेकिन अब यह सीमा हटा ली गई है।
परंतु किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आज भी लामता,चांगोटोला क्षेत्र के किसान मायूस एवं आशा भरी नजरों से राजस्व विभाग के पटवारी के तरफ देखते हैं कि उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले और वह कोरोना जैसी महामारी के संकट काल में सहयोग निधि का लाभ लेकर लाभ वांतित हो सके परंतु कुछ पटवारी रिश्वत खोरी की वजह से बिना रिश्वत लिए कार्य करने का नाम ही नहीं लेते जैसे कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को लाभ दिलाना है वैसे ही देखे तो राजस्व विभाग के कुछ अफसरों के द्वारा हर किसान से वसूली किसान सम्मान निधि के नाम पर ₹500 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए लिया जा रहा है l
भटक रहा किसान पटवारी ने तीन बार दिये दस्तावेज किए गुम ।
लामता क्षेत्र अंतर्गत किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसान के द्वारा राधेश्याम बोरमारे (पटवारी हल्का नंबर 7) महोदय को पिछले 4 माह पूर्व से तीन बार दस्तावेज किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु दे दिया गया है परंतु पटवारी महोदय को किसान के द्वारा फोन करने पर पटवारी महोदय कहते हैं कि दस्तावेज गुम हो गए आपको पुनः दस्तावेज जमा करने होंगे बेबस लाचार किसान के द्वारा पटवारी से तंग आकर किसान आखिर करे तो क्या करें आपको बता दें कि यह एक ही किसान की समस्या नहीं क्षेत्र में अनेकों किसान आज भी किसान सम्मान निधि योजना से वंचित है ।
पटवारी के रवैए से तंग आकर ऑनलाइन सेंटर में जाकर भर दिया फॉर्म ।
लामता, हल्का नंबर 7 किसान ओमप्रकाश पन्दे के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु पटवारी महोदय के पास तीन बार दस्तावेज देने के बाद दस्तावेज गुम होने की बात कही तो उन्होंने ऑनलाइन सेंटर जाकर किसान सम्मान निधि योजना का फार्म भर दिया उसके बाद छायाप्रति लेकर पटवारी राधेश्याम बोरमारे के पास पहुंचे तो पटवारी बोरमारे के द्वारा कहा गया कि आपने जहां किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म भरे हो उसी से जाकर किसान सम्मान निधि योजना की राशि का लाभ भी ले लो मेरे पास इन दस्तावेजों का कोई काम नहीं ।
अब सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रत्येक किसान हितग्राही को लाभ दिलाने हेतु राजस्व विभाग को गंभीरता से जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए परंतु राजस्व विभाग के पटवारियों का रवैया किसानों पर इस कदर क्रूरता पूर्वक दिखाई दे रहा है कि आखिर किसान अपनी पीड़ा सुनाये भी तो किसको जिस तरह से मामले में पटवारी महोदय ने दस्तावेजों को बार बार गुम कर दिया ऐसे हालात में किसान परेशान ही होता है । और ऐसे ही हालातों में किसान परेशान होकर आत्महत्या जैसे कृत्य करके अपने जीवन को समाप्त कर लेते हैं प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दें ।
2 से 3 बार मेरे द्वारा लामता पटवारी राधेश्याम बोरमारे हल्का नंबर 7 को दस्तावेज किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु दिया गया पटवारी महोदय के द्वारा बार-बार दस्तावेज गुम हो जाने की बात कही गई मेरे द्वारा लगातार तीन बार दस्तावेज दिए गए फिर भी दस्तावेज गुम हो जाने की बात कही गई फिर परेशान होकर मैंने ऑनलाइन सेंटर में जाकर किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित लाभ लेने के लिए ऑनलाइन दस्तावेज फॉर्म भर दिया ऑनलाइन छायाप्रति लेकर पटवारी महोदय के पास गया तो पटवारी महोदय का कहना है कि जिस जगह से आपने ऑनलाइन फॉर्म किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु भरा है वही जाकर राशि भी ले लीजिए मेरे पास इन दस्तावेजों का कोई काम नहीं ।
लामता पीड़ित किसान
ओमप्रकाश पन्दे
पटवारी महोदय को पूछने पर पटवारी राधेश्याम बोरमारे ने बताया कि आवेदक ओमप्रकाश पन्दे के द्वारा अभी-अभी फौती उठाई गई है लिस्ट में नाम लेट आता है इन्होंने फॉर्म भर दिए हैं फौती जब अभी अभी उठी है तो इन्हें कैसे लाभ मिल सकता है 15 दिन ही हुए फौती उठे हुए ।
लामता हल्का नंबर 7 पटवारी
राधेश्याम बोरमारे
सी एन आई न्यूज़ के लिए बालाघाट से आनंद रनगिरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.