छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजना वन अधिकार के अंतर्गत विश्व आदिवासी दिवस एवं कमरछट त्योहार के दिन 09/08/2020 को वन भूमि पट्टा वितरण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरईपतेरा मे आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र के निवासी आदिवासियो को पट्टा वितरण कर उन्हे आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। जिसमे माननीय खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह श्री मति ममता राजेश पाल ने द्वारा पट्टा वितरण किया गया कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार के साथ सायहोगी कॉंग्रेस कार्यकर्ता जिला महासचिव शुभम शर्मा, रिंकू पांडे गोकरन केशव निसाद सुरेश यादव बद्रीनाथ केसीलाल , ढालेशवर सोनू देवांगन
आदि आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे ।
दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.