मध्यप्रदेश
बालाघाट । इन दिनों सेवा सहकारी समितियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ तो वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के तरीके अपना रहे हैं और दूसरी तरफ लोगों का हुजूम लग जाता है राशन लेने के लिए और किसी का अंगूठा नहीं मिल पा रहा तो कहीं सर्वर का बंद हो जाना आखिर कैसे लड़े कोरोना से कैसे समझाए आम जनता को कि इकट्ठा ना हो क्योंकि वैश्विक महामारी करोना किसी एक व्यक्ति का संक्रमण पूरे लोगों पर भारी पड़ सकता है चुनौती भरे माहौल में परेशान राशन विक्रेता तो परेशान है आम जनता क्योंकि राशन भी लेना अनिवार्य है आखिर गलतियां निकाले तो किसकी क्योंकि बीपीएल कार्ड धारियों को लेना राशन और दूसरी ओर सर्वर का रोना ।
चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों सर्वर को लेकर सोसाइटी के राशन विक्रेताओं को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी दिन 1 घंटे के लिए सर्वर आता है तो किसी दिन पूरे दिन सर्वर के लिए इंतजार की घड़ियां बीत जाती है परंतु सर्वर आने का नाम ही नहीं लेता दूसरी ओर राशन लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारियों का हुजूम लग जाता है लोगों को समझाने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर पाते आखिर हम कैसे कोरोना जैसे हालात से लोगों को समझाइश दें और कैसे लोगों को जागरूक करें क्योंकि मना करने के बाद भी लोगों का हुजूम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का नाम ही नहीं लेता कहीं सर्वर पूरे पूरे दिन चला जाता है । तो परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि सरकार एवं प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मार्क्स लगाना अनिवार्य है क्योंकि पूरे देश में 11 लाख के पार संक्रमित मरीज हो चुके हैं किसी एक व्यक्ति के वजह से पूरे आमजन को परेशानी भुगतनी पड़ सकती है ऐसे में प्रशासन ध्यान दे की जल्द से जल्द सर्वर की समस्या का निवारण करें जिसके वजह से लोगों का हुजूम लगता है । सर्वर अगर ठीक तरह से चले तो सोसाइटी में लोगों का हुजूम कम लगेगा और जल्द ही भीड़ ना हो इससे छुटकारा मिल सकेगा ।
चांगोटोला क्षेत्र की तमाम सोसाईटी में सर्वर की समस्या ।
आपको बता दें कि चांगोटोला क्षेत्र की सोसाइटी,गुडुरु,मोहगांव पादरीगंज,चांगोटोला मे पिछले काफी दिनों से सर्वर को लेकर राशन विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन से सोसाइटी प्रशासन के द्वारा गुहार लगाने पर भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पा रही है ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना संक्रमण भारत में तेज गति से बढ़ रहा है और लोगों का हुजूम सर्वर ना मिलने की वजह से हो रहा है आखिर प्रशासन कोरोना को ताक पर रखते हुए लापरवाही क्यों बरत रहा है ।आखिर सर्वर की परेशानी कहां से हो रही है । क्या प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक नहीं है या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को मजाक बनाकर रखा जा रहा है ।
सर्वर की समस्या चल रही है सर्वर एक घंटा चलता है फिर बंद हो जाता है इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हमारे राशन दुकान मे लगभग 2000 बी,पी,एल धारी राशन लेने आते हैं सर्वर की प्रॉब्लम की वजह से भीड़ इकट्टा हो जाती है । कोरोना संक्रमण भी चल रहा है बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस की अपील करने पर भी पालन नहीं करते l
राशन विक्रेता चांगोटोला
सोसायटी ठाकरे
नेट बार-बार कट रहा है कभी-कभी लगातार दो,दो घंटे के लिए बंद हो जाता है किसी दिन बी,पी,एल धारियों के फिंगर नहीं मिल पाते गुडरु सोसाइटी के अंतर्गत 14 ग्राम आते हैं रोजाना हमें कहीं फिंगर की समस्या तो कहीं सर्वर की समस्या का सामना करना पड़ता है इस कारण लोगों की भीड़ लग जाती है ऐसे में करोना का भी खतरा बना रहता है परंतु हम करे तो करे क्या ।
गुड्डू सोसाइटी राशन
विक्रेता हनवते
सी एन आई न्यूज के लिये बालाघाट से आंनद रनगिरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.