रायपुर शहर को हराभरा तथा प्रदूषण मुक्त रखने के उपदेश्य से, राजधानी की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने सरस्वती नगर पुलिस थाना परिसर सहित शहर के अन्य जगहों पर लगभग 100 छायादार एवं फलदार पौधों को रोपित कर वृक्षारोपण किया।
संस्था ने पौधारोपण के अपने पांचवें चरण में, संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान जी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और शुध्द जलवायु की उपयोगिता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न सुरक्षित स्थानों में वृहद पैमाने पर पौधारोपण करने का निर्णय लिया है।
संस्था द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज ध्रुव, सी.एस.पी. आजाद चौक, नीतीश सिंग ठाकुर, थाना प्रभारी, ए.एस.आई. फॉलिंग सिंह राजपूत, ए.एस.आई. राजेन्द्र कुर्रे एवं अन्य थाना स्टाफ द्वारा पर्यावरण के प्रति, संस्था के साथ मिलकर अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त, संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण पं. अनिल शुक्ल, सुनील बाजारी, अवधेश प्रसाद, ज़ुबैर खान, दिव्यांश शर्मा, मंतशा खान एवं अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मीडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.