5अगस्त 2020
लॉकडाउन के चलते अनेक बेसाहारा एवं मध्मवर्गी परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजहों से दरबदर होने की कगार पर पहुंच चुके थे जिसके चलते सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में दिनांक 5अगस्त 2020को उनके जीवन को आर्थिक रूप से सहारा देकर गंम्भीर समस्या से निकाला गया विदित रहे 28 तारीख से लगे लॉकडाउन के चलते राजधानी के रायपुर के अनेक मोहल्लों बस्तियों से गरीब एवं मध्मवर्गी परिवार रामनगर संस्था कार्यालय में आर्थिक रूप से झेल रहे संकट को लेकर महिलाओं ने अपनी आप बीती बताई जिसमें संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन के द्वारा कोराना महामारी संकट के बीच उनके परिवारों जीविका चलाने के लिए आर्थिक मदद की गई साथ ही पंद्रह दिनों का खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई संस्था सुरुवाती लॉकडाउन से ही हर दिन सैकड़ों गरीब जरूरत मंद बेसाहारा लोगों की मदद करते हुए आ रही है।
प्रषेक मोहम्मद सज्जाद खान अवाम हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर (छ.ग.)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.