बालाघाट । लालबर्रा- थाना अंतर्गत ग्राम बेलगांव व बकोड़ा मार्ग पर नाले के समीप 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे दो सगे भाईयो ने एक युवक की धारदार कुल्हाड़ी से पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है, 35 वर्षीय धर्मेन्द्र बोरकर नामक युवक अपने गांव बेलगांव में था। उसी दौरान बेलगांव निवासी संजय ने उसे बेलगांव-बकोड़ा मार्ग पर बुलवाया और अपने भाई विक्की माने के साथ मिलकर जातिगत रूप से गंदी-गंदी गालिया देते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर मोटर सायकल से फरार हो गये। घटना की सूचना परिजन व ग्रामीणो के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है, वही प्रार्थी विषाल पिता देवराज बोरकर की रिपोर्ट पर मृतक धर्मेन्द्र पिता गनपत बोरकर की हत्या के आरोप में आरोपी संजय पिता झन्कार माने व विक्की पिता झन्कार माने के खिलाफ भादवि की धारा 307, 34, 3, 2, 5 के तहत मामला पंजीबंध्द फरार आरापियो की तलाष में जुट गई है।
चर्चा में मृतक के चाचा भाई विषाल बोरकर ने बताया कि मृतक को विक्की माने व संजय माने ने नाले तरफ बुलवाया एवं उसके साथ जातिगत रूप से गालीगलोच कर मारपीट उसकी हत्या कर निपटा दिये कहकर मोटर सायकल से फरार हो गये। विषाल ने बताया कि पिछले कुछ माह पूर्व मृतक के द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस में षिकायत की गई थी, इसी रंजिष को लेकर यह घटना घटित हुई।
सी एन आई न्यूज के लिये बालाघाट से आनंद रनगिरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.