गुण्डरदेही । गुरुवार शाम को रनचिरई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बोरगहन के खेत मे बड़े पैमाने पर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है । जिसको पकड़ने रनचिरई टीआई चेतन साहू ने पेट्रोलिंग टीम भेजकर खेत मे चल रहे जुआ के अड्डे मे रेड कार्रवाई करते हुए 8 जुआरी राजेश कुमार पिता रामकोसरे उम्र 32 वर्ष बोरगहन प्रताप सिह पिता मोतीराम खुटेल उम्र 39 वर्ष भटगांव मनोज कुमार पिता सुरजमल जैन उम्र 37 कलंगपुर महेंद्र कुमार पिता मोहन लाल 35 वर्ष बोरगहन प्रमोद कुमार पिता सेवाराम 20 वर्ष संदीप कुमार पिता सुखित राम नौरंगे 24 वर्ष बोरगहन परमेश्वर पिता नरोत्तम साहू उम्र 24 वर्ष व पोषण लाल पिता कोमल राम 22 वर्ष गोडारी थाना बालोद
को धर दबोचा पुलिस ने इन आरोपियो के कब्जे से तीन मोटरसाइकल एंव 6000 रूपए नगद व तास की 52 पत्ती जप्त कर इन सभी आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
सी एन आई न्यूज गुण्डरदेही से भानू साहू की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.